Mann Ki Baat : 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा, कोरोना से बचने के लिए 'दो गज़ दूरी बहुत है जरूरी'
Mann Ki Baat : 'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा, कोरोना से बचने के लिए 'दो गज़ दूरी बहुत है जरूरी'
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देश में अभी तक के जो हालात हैं उनपर चर्चा कर सकते हैं और आगे की रणनीति को लेकर भी अपनी राय रख सकते हैं।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं। मन का बात कार्यक्रम का यह 64वां संस्करण है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन के दौरान यह प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी मन की बात है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 3 मई तक लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है।
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से देश में अभी तक के जो हालात हैं उनपर चर्चा कर रहे हैं और आगे की रणनीति को लेकर भी अपनी राय दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश के सामने अपनी राय रखते हैं।
Apr 26, 202011:31 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे बिजनेस, हमारे दफ्तर, हमारे शिक्षण संस्थान, हमारे मेडिकल सेक्टर, हर कोई, तेजी से नए तकनीकी बदलावों की तरफ बढ़ रहे हैं। टेक्नोलॉजी के मोर्चे पर तो वाकई ऐसा लग रहा है कि देश का हर इनोवेटर नई परिस्थितियों के मुताबिक कुछ-न-कुछ नया निर्माण कर रहा है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:29 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
मुझे विश्वास है कि रमज़ान के इन दिनों में स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ़ चल रही इस लड़ाई को हम और मज़बूत करेंगे: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:29 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
साथियो, रमजान का भी पवित्र महीना शुरू हो चुका है। अब अवसर है इस रमज़ान को संयम, सद्भावना, संवेदनशीलता और सेवा-भाव का प्रतीक बनाएं। इस बार हम, पहले से ज्यादा इबादत करें ताकि ईद आने से पहले दुनिया कोरोना से मुक्त हो जाये: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:27 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
क्या आप जानते हैं कि अक्षय तृतीया का यह पर्व दान की शक्ति का भी एक अवसर होता है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:26 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
माना जाता है कि यही वो दिन है जिस दिन भगवान श्रीकृष्ण और भगवान सूर्यदेव के आशीर्वाद से पांडवों को अक्षय-पात्र मिला था। अक्षय-पात्र यानि एक ऐसा बर्तन जिसमें भोजन कभी समाप्त नही होता है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:26 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
मेरे प्यारे देशवासियो, ये सुखद संयोग ही है, कि, आज जब आपसे मैं मन की बात कर रहा हूँ तो अक्षय तृतीया का पवित्र पर्व भी है साथियो, ‘क्षय’ का अर्थ होता है विनाश लेकिन जो कभी नष्ट नहीं हो, जो कभी समाप्त नहीं हो वो ‘अक्षय’ है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:25 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे समाज में एक और बड़ी जागरूकता ये आयी है कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के क्या नुकसान हो सकते हैं। अब, ये थूकने की आदत छोड़ देनी चाहिए।ये बातें जहाँ साफ सफाई का स्तर बढ़ाएंगी, वहीं, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में भी मदद करेगी: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:24 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
साथियो, वैसे कोरोना वायरस के कारण कई सकारात्मक बदलाव, हमारे काम करने के तरीके, हमारी जीवन-शैली और हमारी आदतों में भी स्वाभाविक रूप से अपनी जगह बना रहे हैं । इनमें सबसे पहला है – मास्क पहनना और अपने चेहरे को ढ़ककर रखना: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:23 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
जब मैं #mask की बात करता हूं, तो, मुझे पुरानी बात याद आती हैं ।एक जमाना था, कि हमारे देश के कई ऐसे इलाके होते थे कि, वहां अगर कोई नागरिक फल खरीदता हुआ दिखता था तो लोग उसको जरुर पूछते थे– क्या घर में कोई बीमार है? समय बदला और ये धारणा भी बदली: PM
Apr 26, 202011:23 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
चाहे करोड़ों लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना हो, लाखों सीनियर सिटीजन द्वारा रेलवे सब्सिडी छोड़ना हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, टॉयलेट बनाने हो, ऐसी अनगिनत बातें है। इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको एक मन-एक धागे से पिरो दिया है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:21 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
कई बार हम अपनी शक्तियों को मानने से इनकार कर देते हैं और जब दूसरा देश रिसर्च करके वही बात बताता है तो हम मान लेते हैं। भारत की युवा पीढ़ी को इस चुनौती को स्वीकार करना होगा। जैसे विश्व ने योग को स्वीकार किया है वैसे ही आयुर्वेद को विश्व जरूर स्वीकार करेगाः पीएम मोदी
Apr 26, 202011:21 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
आज भारत के आयुर्वेद को भी लोग विशिष्ट भाव से देख रहे हैं। कोरोना की दृष्टि से इम्युनिटी बढ़ाने के लिए जो प्रोटोकॉल दिया है मुझे विश्वास है कि आप इसका उपयोग कर रहे होंगेः पीएम मोदी
Apr 26, 202011:18 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:18 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया। जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:18 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे किसान भाई-बहन को ही देखिये - वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:17 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
Apr 26, 202011:16 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स और ऐसे सभी लोग, जो देश को ‘कोरोना-मुक्त’ बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं,उनकी रक्षा करने के लिए ये कदम बहुत ज़रुरी था: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:15 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हमारे देश की राज्य सरकारों की भी इस बात के लिए प्रशंसा करूंगा कि वो इस महामारी से निपटने में बहुत सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकारें जो जिम्मेदारी निभा रही हैं, उसकी, #कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई में बड़ी भूमिका है। उनका ये परिश्रम बहुत प्रशंसनीय है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:15 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण पैकेज़ के तहत ग़रीबों के Account में पैसे, सीधे transfer किए जा रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन जारी की गई है। गरीबों को 3 महीने के मुफ़्त गैस सिलेंडर, राशन सुविधायें दी जा रही हैं। इसमें, सरकारी विभागों के लोग, बैंकिंग सेक्टर दिन-रात काम कर रहे हैं: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:11 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
देश के हर हिस्से में दवाईयों को पहुंचाने के लिए #LifelineUdan नाम से एक विशेष अभियान चल रहा है। 500 टन से अधिक Medical सामग्री देश के कोने-कोने में पहुंचा है। रेलमंत्रालय 100 से भी ज्यादा पार्सल ट्रेन चला रही है। ये सच्चे अर्थ में, CoronaWarriors हैं: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:10 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
Apr 26, 202011:09 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हर कोई, अपने सामर्थ्य के हिसाब से, इस लड़ाई को लड़ रहा है। कोई अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को, #PMCARES में जमा करा रहा है। कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है, कोई mask बना रहा है,कहीं मजदूर भाई-बहन quarantine बाद school की रंगाई-पुताई कर रहे हैं: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:09 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
Apr 26, 202011:08 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
हर कोई, अपने सामर्थ्य के हिसाब से, इस लड़ाई को लड़ रहा है। कोई अपनी पूरी पेंशन, पुरस्कार राशि को, #PMCARES में जमा करा रहा है। कोई खेत की सारी सब्जियां दान दे रहा है, कोई mask बना रहा है,कहीं मजदूर भाई-बहन quarantine बाद school की रंगाई-पुताई कर रहे हैं : पीएम मोदी
Apr 26, 202011:07 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है: पीएम मोदी
Apr 26, 202011:06 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
जब पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। भविष्य में जब इसकी जनता होगी तो भारत की पीपल ड्रिवन लड़ाई की चर्चा जरूर होगीः पीएम मोदी
Apr 26, 202011:06 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
कई ऐसे पहलू जानने को मिले जिस पर आपाधापी में ध्यान ही नहीं जाता। भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई पीपल ड्रिवन है। यह लड़ाई जनता लड़ रही हैः पीएम मोदी
Apr 26, 202010:54 AM (IST)Posted by Manoj Kumar
प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर करेंगे 'मन की बात'
मन की बात कार्यक्रम के 64वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे और ऐसी संभावना है कि कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू लॉकडाउन को लेकर अपने विचार रख सकते हैं
Apr 26, 202010:53 AM (IST)Posted by Manoj Kumar
पिछली 'मन की बात' में पीएम मोदी ने मांगी थी देशवासियों से माफी
मार्च में हुए 'मन की बात' कार्यक्रम के 63वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की वजह से देशवासियों को हो रही परेशानी के लिए पूरे देश से माफी मांगी थी
Apr 26, 202010:53 AM (IST)Posted by Sachin Chaturvedi
प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर करेंगे 'मन की बात'
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन