Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mann Ki Baat: PM बोले- राष्ट्र अपनी पूरी ताकत के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है

Mann Ki Baat: PM बोले- राष्ट्र अपनी पूरी ताकत के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है

Mann Ki Baat: . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय देशवासियों को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ती दिखाई दे रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 30, 2021 22:23 IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश वासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोविड महामारी से लेकर तूफान और किसान पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र अपनी पूरी ताकत के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि सामान्य वक्त में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का दैनिक उत्पादन 900 मीट्रिक टन होता है जो अभी 10 गुणा अधिक होकर करीब 9,500 मीट्रिक टन हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पहली वेब में भी पूरे हौसले के साथ लड़ाई लड़ी थी, इस बार भी वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत विजयी होगा।

Latest India News

Mann ki Baat Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:37 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "आज स्वच्छता के प्रति देशवासियों की गंभीरता और सतर्कता बढ़ रही है। हम record satellite भी प्रक्षेपित कर रहे हैं और record सड़कें भी बना रहे हैं। इन 7 वर्षों में ही देश के अनेकों पुराने विवाद भी पूरी शांति और सौहार्द से सुलझाए गए हैं।"
    - पीएम

  • 11:36 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पूर्वोतर से लेकर कश्मीर तक शांति और विकास का एक नया भरोसा जगा है।
    - पीएम 

  • 11:36 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियों, इन 7 सालों में भारत ने ‘Digital लेन देन’ में दुनिया को नई दिशा दिखाने का काम किया है | आज किसी भी जगह जितनी आसानी से आप चुटकियों में Digital Payment कर देते हैं, वो कोरोना के इस समय में भी बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।"
    - पीएम

  • 11:35 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "जब हम देखते हैं कि अब भारत अपने खिलाफ साज़िश करने वालों को मुंहतोड़ ज़वाब देता है तो हमारा आत्मविश्वास और बढ़ता है।"
    - पीएम

  • 11:35 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "जब हम ये देखते हैं कि अब भारत दूसरे देशों की सोच और उनके दबाव में नहीं, अपने संकल्प से चलता है, तो हम सबको गर्व होता है।"
    - पीएम

  • 11:33 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियों, इन 7 वर्षों में जो कुछ भी उपलब्धि रही है, वो देश की रही है, देशवासियों की रही है। कितने ही राष्ट्रीय गौरव के क्षण हमने इन वर्षों में साथ मिलकर अनुभव किए हैं।"
    - पीएम

  • 11:32 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरे प्यारे देशवासियों, आज 30 मई को हम ‘मन की बात’ कर रहे हैं और संयोग से ये सरकार के 7 साल पूरे होने का भी समय है। इन वर्षों में देश ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास’ के मंत्र पर चला है।"
    - पीएम 

  • 11:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "क्या आपको पता है कि इस महामारी में भी हमारे किसानों ने record उत्पादन किया है? किसानों ने record उत्पादन किया, तो इस बार देश ने record फसल खरीदी भी की है। इस बार कई जगहों पर तो सरसों के लिए किसानों को MSP से भी ज्यादा भाव मिला है।"
    - पीएम 

  • 11:30 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "आप सोचिए, हमारे देश पर इतना बड़ा संकट आया, इसका असर देश की हर एक व्यवस्था पर पड़ा। कृषि-व्यवस्था ने ख़ुद को इस हमले से काफी हद तक सुरक्षित रखा। सुरक्षित ही नहीं रखा, बल्कि प्रगति भी की, आगे भी बढ़ी!"
    - पीएम

  • 11:29 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरे प्यारे देशवासियों, अभी हम हमारे ‘Corona Warriors’ की चर्चा कर रहे थे | पिछले डेढ़ सालों में हमने उनका खूब समर्पण और परिश्रम देखा है। लेकिन इस लड़ाई में बहुत बड़ी भूमिका देश के कई क्षेत्रों के अनेक Warriors की भी है।"
    - पीएम 

  • 11:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री दिल्ली में एक lab technician के तौर पर काम करने वाले प्रकाश कांडपाल जी से बात कर रहें हैं | 

  • 11:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कितने ही Frontline workers, sample collection के काम में लगे हुए हैं। संक्रमित मरीजों के बीच जाना, उनका sample लेना, ये कितनी सेवा का काम है। अपने बचाव के लिए इन साथियों को इतनी गर्मी में भी लगातार PPE Kit पहन के ही रहना पड़ता है। इसके बाद ये sample lab में पहुँचता है।
    -पीएम मोदी

  • 11:25 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियों, कोरोना की शुरुआत में देश में केवल एक ही testing lab थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा Labs काम कर रही हैं। शुरू में कुछ सौ test एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा test एक दिन में होने लगे हैं। अब तक देश में 33 करोड़ से ज्यादा Sample की जाँच की जा चुकी है।
    -पीएम

  • 11:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "इस oxygen को हमारे warriors देश के दूर-सुदूर कोने तक पहुँचा रहे हैं |"
    - पीएम श्री नरेन्द्र मोदी।

  • 11:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "आप अंदाज़ा लगा सकते हैं, सामान्य दिनों में हमारे यहाँ एक दिन में 900 Metric टन,Liquid medical oxygen का production होता था | अब ये 10 गुना से भी ज्यादा बढ़कर,करीब-करीब 9500 Metric टन प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है |"
    - पीएम

  • 11:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में oxygen express की एक Loco-Pilot शिरिषा गजनी जी से बातचीत की।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में U.P. के जौनपुर के रहने वाले श्रीमान् दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय से बातचीत की। दिनेश बाबूलनाथ उपाध्याय हसनपुर, पोस्ट जमुआ, ज़िला जौनपुर के निवासी हैं। दिनेश Liquid Oxygen का टैंकर चलाते हैं।

  • 11:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "Industrial oxygen का उत्पादन करने वाले काफी प्लांट देश के पूर्वी हिस्सों में हैं वहाँ से दूसरे राज्यों में oxygen पहुँचाने के लिए भी कई दिन का समय लगता है। देश के सामने आई इस चुनौती में देश की मदद की, cryogenic tanker चलाने वाले drivers ने, oxygen express ने, Air Force के pilots ने।
    - पीएम 

  • 11:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियो, जब second wave आई, अचानक से oxygen की माँग कई गुना बढ़ गई तो बहुत बड़ा challenge था |Medical oxygen का देश के दूर-सुदूर हिस्सों तक पहुँचाना अपने आप में बड़ी चुनौती थी|"

    "Oxygen tanker ज़्यादा तेज़ चले | छोटी-सी भी भूल हो, तो उसमें बहुत बड़े विस्फोट का ख़तरा होता है |"
    -पीएम

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "इस सबके बीच कई लोग ऐसे भी हैं,जिनकी कोरोना की second wave से लड़ने में बहुत बड़ी भूमिका रही है | मुझसे ‘मन की बात’ के कई श्रोताओं ने NaMo App पर और पत्र के द्वारा इन warriors के बारे में चर्चा करने का आग्रह किया है.."
    - पीएम

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हाल के दिनों में हमने देखा है कि कैसे हमारे doctors, nurses और front line warriors- उन्होंने ख़ुद की चिंता छोड़कर दिन रात काम किया और आज भी कर रहे हैं |"
    - पीएम 

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "देश की सामूहिक शक्ति और हमारे सेवा-भाव ने, देश को हर तूफ़ान से बाहर निकाला है |"

    -  पीएम

  • 11:07 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरे प्यारे देशवासियो, चुनौती कितनी ही बड़ी हो, भारत का विजय का संकल्प भी हमेशा उतना ही बड़ा रहा है।
    -पीएम

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरे प्यारे देशवासियो, चुनौती कितनी ही बड़ी हो, भारत का विजय का संकल्प भी हमेशा उतना ही बड़ा रहा है। देश की सामूहिक शक्ति और हमारे सेवा-भाव ने, देश को हर तूफ़ान से बाहर निकाला है।"
    - पीएम

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है। हम सभी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों के साथ मज़बूती से खड़े हैं, जिन्होंने इस आपदा का नुक़सान झेला है।"
    - पीएम 

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जिन लोगों ने आगे बढ़कर राहत और बचाव के कार्य में हिस्सा लिया, ऐसे सभी लोगों की जितनी सराहना करें, उतनी कम है। मैं उन सब को salute करता हूँ। केंद्र, राज्य सरकारें और स्थानीय प्रशासन सभी, एक साथ मिलकर इस आपदा का सामना करने में जुटे हुए हैं।
    -पीएम मोदी

  • 11:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "विपदा के इस कठिन और असाधारण परिस्थिति में Cyclone से प्रभावित हुए सभी राज्यों के लोगों ने जिस प्रकार से साहस का परिचय दिया है, इस संकट की घड़ी में बड़े धैर्य के साथ, अनुशासन के साथ मुक़ाबला किया है- मैं आदरपूर्वक, हृदयपूर्वक सभी नागरिकों की सराहना करना चाहता हूँ।"
    - पीएम

  • 11:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "इन दोनों चक्रवातों ने कई राज्यों को प्रभावित किया है। देश और देश की जनता इनसे पूरी ताक़त से लड़ी और कम से कम जनहानि सुनिश्चित की। हम अब ये अनुभव करते हैं कि पहले के वर्षों की तुलना में, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचा पा रहे हैं।"
    - पीएम

  • 11:03 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अभी-अभी पिछले 10 दिनों में ही देश ने, फिर दो बड़े cyclones का सामना किया। पश्चिमी तट पर cyclone ‘ताऊ-ते’ और पूर्वी coast पर cyclone ‘यास’
    -पीएम मोदी

  • 10:58 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थोड़ी देर में देशवासियों के संग "मन की बात" साझा करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement