Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mann Ki Baat| प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं, इसी में हम सबका हित-पीएम मोदी

Mann Ki Baat| प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं, इसी में हम सबका हित-पीएम मोदी

मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे किया जाता है। आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 83 वें एपिसोड का प्रसारण किया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 28, 2021 22:12 IST

Highlights

  • ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 83 वें एपिसोड का प्रसारण
  • ‘मन की बात’ का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 83वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्‍न आकाशवाणी और दूरदर्शन के चैनलों पर महीने के अंतिम रविवार को सुबह्11 बजे किया जाता है। आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 83 वें एपिसोड का प्रसारण किया गया। यह कार्यक्रम विभिन्‍न भाषाओं और उसके बाद बोलियों में भी प्रसारित किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

Latest India News

Mann Ki Baat live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 11:44 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कोरोना अभी गया नहीं है, सावधानी बरतना हम सबकी जिम्मेदारी-पीएम मोदी

    आप इस साल को कैसे विदा कर रहे हैं, नए साल में क्या कुछ करने वाले हैं, ये भी जरुर बताइये और हां ये कभी मत भूलना कोरोना अभी गया नहीं है। सावधानी बरतना हम सब की जिम्मेदारी है-पीएम मोदी

  • 11:42 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आपसे सुझावों की अपेक्षा है-पीएम मोदी

    अब हम दिसम्बर महीने में प्रवेश कर रहे हैं, स्वाभाविक है अगली ‘मन की बात’ 2021 की इस वर्ष की आखिरी ‘मन की बात’ होगी |  2022 में फिर से यात्रा शुरू करेंगे और मैं हाँ आपसे ढ़ेर सारे सुझावों की अपेक्षा करता ही रहता हूं, करता रहूंगा-पीएम मोदी

  • 11:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिये समर्पित किया-मोदी

    दिसम्बर महीने में ही एक और बड़ा दिन हमारे सामने आता है जिससे हम प्रेरणा लेते हैं। ये दिन है, 6 दिसम्बर को बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि। बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन देश और समाज के लिये अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिये समर्पित किया था।-पीएम मोदी

  • 11:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    विश्व मंच पर भारत की स्थिति और मज़बूत बनेगी-पीएम मोदी

    ये हमारे देश के युवाओं का ये सामर्थ्य ही है कि कोई भी बड़ी चुनौती उठा लेते हैं और रास्ते खोज रहें हैं! जहाँ अब लोग सिर्फ Job seekers बनने का सपना नहीं देख रहे बल्कि job creators भी बन रहे हैं। इससे विश्व मंच पर भारत की स्थिति और मज़बूत बनेगी-पीएम मोदी

  • 11:35 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये Start-Up का युग है-पीएम मोदी

    आज कल हम चारों तरफ सुनते हैं Start-Up, Start-Up, Start-Up | सही बात है, ये Start-Up  का युग है, और ये भी सही है कि Start-Up की दुनिया में आज भारत विश्व में एक प्रकार से नेतृत्व कर रहा है | साल-दर-साल Start-Up को record निवेश मिल रहा है-पीएम मोदी

  • 11:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सुखी जीवन आयुष्मान भारत की भावना-पीएम मोदी

    आयुष्मान भारत योजना, ये गरीबों के लिए है, मध्यम वर्ग के लिए है, सामान्य परिवारों के लिए है...हमारे जीवन में सबसे बड़ा सुख हमारा स्वास्थ्य ही होता है, ये सुखी जीवन सबको मिले यही आयुष्मान भारत की भावना है-पीएम मोदी

  • 11:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं-पीएम मोदी

    मैं आज भी सत्ता में नहीं हूं और भविष्य में भी सत्ता में जाना नहीं चाहता हूं | मैं सिर्फ सेवा में रहना चाहता हूं, मेरे लिए ये पद, ये प्रधानमंत्री सारी चीजें ये सत्ता के लिए है ही नहीं, सेवा के लिए है-पीएम मोदी

     

  • 11:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रकृति हमें संरक्षण और सुरक्षा देती है-पीएम मोदी

    जब हम प्रकृति का संरक्षण करते हैं तो बदले में प्रकृति हमें भी संरक्षण और सुरक्षा देती है! प्रकृति से हमारे लिये खतरा तभी पैदा होता है जब हम उसके संतुलन को बिगाड़ते हैं या उसकी पवित्रता नष्ट करते हैं। प्रकृति माँ की तरह हमारा पालन भी करती है और हमारी दुनिया में नए-नए रंग भी भरती है-पीएम मोदी

  • 11:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कटनी और काशी में भी यादगार कार्यक्रम-मोदी

    मध्य प्रदेश के कटनी से भी कुछ साथियों ने एक यादगार दास्तानगोई कार्यक्रम की जानकारी दी है | इसमें रानी दुर्गावती के अदम्य साहस और बलिदान की यादें ताजा की गई हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम काशी में हुआ। गोस्वामी तुलसीदास, संत कबीर, संत रविदास, भारतेन्दु हरिश्चंद्र, मुंशी प्रेमचंद और जयशंकर प्रसाद जैसी महान विभूतियों के सम्मान में तीन दिनों के महोत्सव का आयोजन किया गया-पीएम मोदी

  • 11:13 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश ने जनजातीय गौरव सप्ताह भी मनाया-मोदी

    आजादी में अपने जनजातीय समुदाय के योगदान को देखते हुए देश ने जनजातीय गौरव सप्ताह भी मनाया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इससे जुड़े कार्यक्रम भी हुए।अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में जारवा और ओंगे, ऐसे जनजातीय समुदायों के लोगों ने अपनी संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया-पीएम मोदी

  • 11:10 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    देश में अमृत महोत्सव की गूंज-मोदी

    साथियों, अमृत महोत्सव, सीखने के साथ ही हमें देश के लिए कुछ करने की भी प्रेरणा देता है,और अब तो देश-भर में आम लोग हों या सरकारें, पंचायत से लेकर parliament तक, अमृत महोत्सव की गूँज है और लगातार इस महोत्सव से जुड़े कार्यक्रमों का सिलसिला चल रहा है।ऐसा ही एक रोचक प्रोग्राम पिछले दिनों दिल्ली में हुआ | 'आजादी की कहानी-बच्चों की जुबानी’ कार्यक्रम में बच्चों ने स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी गाथाओं को पूरे मनोभाव से प्रस्तुत किया--पीएम मोदी

  • 11:09 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मन की बात’ का हमारा परिवार निरंतर बड़ा हो रहा-मोदी

    मुझे वाकई बहुत अच्छा लगता है कि ‘मन की बात’ का हमारा ये परिवार निरंतर बड़ा तो हो ही रहा है, मन से भी जुड़ रहा है और मकसद से भी जुड़ रहा है और हमारे गहरे होते रिश्ते, हमारे भीतर, निरंतर सकारत्मकता का एक प्रवाह, प्रवाहित कर रहे हैं  -पीएम मोदी

  • 11:08 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आप सबके ढेर सारे सुझाव मिले-मोदी

    हमेशा की तरह इस बार भी मुझे NaMo App पर, MyGov पर आप सबके ढ़ेर सारे सुझाव भी मिले हैं | आप लोगों ने मुझे अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हुए अपने जीवन के सुख-दुख भी साझा किये हैं | इसमें बहुत सारे नौजवान भी हैं, छात्र-छात्राएँ हैं -पीएम मोदी

  • 11:07 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पीएम ने किया वीरों का स्मरण

    दो दिन बाद दिसम्बर का महीना भी शुरू हो रहा है और दिसम्बर आते ही psychologically हमें ऐसा ही लगता है कि चलिए भई साल पूरा हो गया | ये साल का आखिरी महीना है और नए साल के लिए ताने-बाने बुनना शुरू कर देते हैं | इसी महीने Navy Day और Armed Forces Flag Day भी देश मनाता है | हम सबको मालूम है 16 दिसम्बर को 1971 के युद्ध का स्वर्णिम जयन्ती वर्ष भी देश मना रहा है | मैं इन सभी अवसरों पर देश के सुरक्षा बलों का स्मरण करता हूँ, हमारे वीरों का स्मरण करता हूँ | और विशेष रूप से ऐसे वीरों को जन्म देने वाली वीर माताओं का स्मरण करता हूँ -पीएम मोदी

  • 9:38 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    82 वें एपिसोड में पीएम मोदी ने  कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज की उपलब्धि हासिल होने पर देशवासियों को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि टीकों की 100 करोड़ खुराक देना भारत के सामर्थ्य और ‘सबके प्रयास’ के मंत्र की शक्ति को दर्शाता है

  • 9:37 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    83 वें एपिसोड का प्रसारण

     आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 83 वें एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा। यह कार्यक्रम विभिन्‍न भाषाओं और उसके बाद बोलियों में भी प्रसारित किया जाता है। मन की बात कार्यक्रम का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail