Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कांग्रेस के यह बड़े नेता 30 मिनट के हवाई सफर के बाद 'गुस्से' में, जानें पूरा मामला

कांग्रेस के यह बड़े नेता 30 मिनट के हवाई सफर के बाद 'गुस्से' में, जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को 30 मिनट का चंडीगढ़-दिल्ली का हवाई सफर इतना महंगा पड़ा की उन्होनें इसका गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया। दरअसल मनीष तिवारी को एयर विस्तारा की उड़ान से सफर करने पर मात्र 30 मिनट के 36,259 रुपए चुकाने पड़े।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 12, 2021 22:31 IST
कांग्रेस के यह बड़े नेता 30 मिनट के हवाई सफर के बाद 'गुस्से' में, जानें पूरा मामला
Image Source : AIRVISTARA कांग्रेस के यह बड़े नेता 30 मिनट के हवाई सफर के बाद 'गुस्से' में, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को 30 मिनट का चंडीगढ़-दिल्ली का हवाई सफर इतना महंगा पड़ा की उन्होनें इसका गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया। दरअसल मनीष तिवारी को एयर विस्तारा की उड़ान से सफर करने पर मात्र 30 मिनट के 36,259 रुपए चुकाने पड़े। इसपर मनीष तिवारी ने लिखा कि मैंने 30 मिनट की चंडीगढ़-दिल्ली एयर विस्तारा की उड़ान के लिए 36,259 रुपए का भुगतान किया। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनावों के प्रचार के अंतिम दिन के बाद पुनर्निर्धारित लोकसभा सत्र में भाग लेने के लिए वापस जाना था। ये फ्लेक्सी फेयर कुछ और नहीं बल्कि जबरन वसूली हैं। कृपया हरदीप पुरी इसे समाप्त करें।

क्या होता है फ्लेक्सी फेयर?

फ्लेक्सी फेयर के तहत ग्राहकों से बुकिंग पर मूल किराए के ऊपर ज्यादा पैसा लिया जाता है। हवाई जहाज के अलावा फ्लेक्सी फेयर ट्रेन यात्रा पर भी लागू है। जून 2019 तक के आंकड़ो के मुताबिक ट्रेनों में हवाई जहाज की तरह किरायों पर प्रीमियम वसूलने से रेलवे को 2426 करोड़ रुपए की कमाई हुई। ये आंकड़े 9 सितंबर 2016 से लेकर, जून 2019 तक के हैं। रेलवे देश की कुल 13452 ट्रेनों में से 141 ट्रेनों में टिकट बुकिंग पर प्रीमियम चार्ज वसूलती है। इसमें से भी 32 ट्रेनों में 9 महीने के लिए ही प्रीमियम चार्ज वसूला जाता है। रेलवे का दावा है कि ट्रेन छूटने के 4 दिन पहले कम ऑक्यूपेंसी पर किरायों में डिस्काउंट देने से यात्रियों की संख्या और कमाई दोनों बढ़ी है।

पढ़ें- Hero मोटरसाइकिल सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका, कंपनी ने निकाले बड़े ऑफर

पढ़ें- पेंशन को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब बढ़कर मिलेगा पैसा

फ्लेक्सी फेयर: ग्राहकों पर भारी, रेलवे की कमाई

  • किरायों पर प्रीमियम से रेलवे को 2426 करोड़ रु कमाई।
  • सितंबर 2016 से जून 2019 तक 2426 Cr रु की कमाई।
  • किरायों पर प्रीमियम सिस्टम खत्म करने का इरादा नहीं।
  • प्रीमियम के बाद भी राजधानी,दुरंतो, शताब्दी में मांग बढ़ी।
  • दो साल से ज्यादा में ऑक्यूपेंसी 81 से बढ़कर 97% पहुंचा।
  • फिलहाल 13452 ट्रेनों में से 141 ट्रेनों में ही फ्लेक्सी फेयर।
  • 141 में से 32 ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर केवल 9 महीने के लिए।
  • 32 ट्रेनों में फरवरी, मार्च और अगस्त में प्रीमियम लागू नहीं।
  • कम ऑक्यूपेंसी में पहले बुकिंग में छूट से कमाई, यात्री में इजाफा।

क्या है फ्लेक्सी फेयर स्कीम

  • 9 सितंबर 2016 से अतिरिक्त कमाई के लिए सर्विस।
  • मूल किराये के ऊपर अब 1.4 गुना तक ही प्रीमियम लागू।
  • AC 2-3 टायर, AC चेयरकार, स्लीपर, सीटिंग पर लागू।
  • ज्यादा डिमांड वाले रूट पर फ्लेक्सी फेयर स्कीम लागू।
  • राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर जैसी ट्रेनों पर लागू।

पढ़ें- Honda Activa सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका, कंपनी ने की बड़े ऑफर की घोषणा

पढ़ें- Honda कार सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका, ऑफर में बचे केवल कुछ दिन

पढ़ें- बिना पेट्रोल चलेगी यह कार, 1 रुपए प्रति KM से भी कम आएगा खर्चा

पढ़ें- अगर आपका भी कटा है चालान तो आपके लिए आई खुशखबरी!

पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi के 2000 रुपए पाने के लिए जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, देखें तरीका

पढ़ें- पाकिस्तान में Gold के रेट, भारत के मुकाबले जानें पाकिस्तान में कितनी कीमत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement