Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. संविधान में लिखी बातों को सच करने वाली शिक्षा मिले-मनीष सिसोदिया

संविधान में लिखी बातों को सच करने वाली शिक्षा मिले-मनीष सिसोदिया

संविधान में लिखी बातों को सच करने वाली शिक्षा मिले-मनीष सिसोदिया

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 22, 2017 18:10 IST
manish sisodia
गुरुवार को आईआईटी दिल्ली में भाषण देते मनीष सिसोदिया

गुरुवार को दिल्ली के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में एक्सिलेंस इन स्कूल एजुकेशन विषय पर भाषण देते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संविधान में लिखी गई बातों को सच करने वाली शिक्षा ही गुणवत्ता वाली शिक्षा है। बच्चों को ऐसी शिक्षा मिले, ये मेरा सपना है और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। आईआईटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि शिक्षा का असली मकसद यही है कि संविधान के माध्यम से देश के भविष्य को लेकर देखे गए सपने को सच किया जा सके। इस कार्यक्रम में देशभर से 700 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों और अनेक शिक्षा से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मानव जाति के लिए इससे बढ़िया सपना और कुछ नहीं हो सकता जो हमने अपनी संविधान की संकल्पना में लिखा है। मैं इसे मोबाइल में रखता हूं। सरकार चलाने में जब हमारे सामने अड़चनें आती हैं, तब इसे जरूर पढ़ लेता हूं। इससे मुझे प्रेरणा मिलती है कि मैं तो इस सपने को पूरा करने ही आया हूं।

सिसोदिया ने आगे कहा कि संविधान की ये बातें थाने के सामने नहीं लिखी जाती, जेल में भी नहीं लिखी जाती, अवॉर्ड फंकशनों में भी नहीं लिखी जाती। इन्हें हमारे बच्चों की किताबों में लिखा जाता है, तो इसका कुछ उद्देश्य है। हमें इस उद्देश्य को समझना होगा। एक शिक्षक के दिमाग में साफ होना चाहिए कि अगर किताब में एटॉमिक एनर्जी की बात पढ़ा रहा हूं तो इसका संविधान की संकल्पना में लिखे सपने को सच करने  से क्या लेना-देनो है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement