Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस राज्य में जाने पर नहीं कराना होगा कोरोना टेस्ट, पहली मार्च से नियम लागू

इस राज्य में जाने पर नहीं कराना होगा कोरोना टेस्ट, पहली मार्च से नियम लागू

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार ने COVID-19 मामलों में गिरावट और टीकाकरण के मद्देनजर 1 मार्च 2021 से रेलवे स्टेशनों, भूमि मार्गों और हवाई अड्डों पर अनिवार्य परीक्षण बंद करने का निर्णय लिया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 10, 2021 13:55 IST
Assam,covid test,coronavirus test,Government of Assam,discontinue mandatory testing,railway stations
Image Source : PTI इस राज्य में जाने पर नहीं कराना होगा कोरोना टेस्ट, पहली मार्च से नियम लागू (Representational Image)

गुवाहाटी. देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए थे, जिनमें अब हालातों के सुधरने के साथ-साथ ढील दी जा रही है। कई राज्य सरकारों ने बाहर से आने वाले लोगों के लिए राज्य में प्रवेश पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया हुआ है, उन्हीं में से एक असम था। असम सरकार ने अब आने वाली 1 मार्च से बाहर से आने वाले लोगों के लिए जरूरी कोरोना टेस्ट खत्म करने का फैसला किया है। असम की सरकार में हेल्थ मिनिस्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम सरकार ने COVID-19 मामलों में गिरावट और टीकाकरण के मद्देनजर 1 मार्च 2021 से रेलवे स्टेशनों, भूमि मार्गों और हवाई अड्डों पर अनिवार्य परीक्षण बंद करने का निर्णय लिया है।

पढ़ें- चमोली में तबाही का दिल दहलाने वाला वीडियो

आज पूरे देश में कोरोना के 11 हजार नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,58,371 हो गए। वहीं लगातार पांचवें दिन संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 से कम बनी हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 94 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,252 हो गई। देश में 1,05,61,608 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.27 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है।

पढ़ें- इस राज्य में freezing point से नीचे रहा न्यूनतम तापमान, IMD ने अगले 10 दिनों के लिए जताया ये अनुमान

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,41,511 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

पढ़ें- राजा की तरह होटल में आया शेर, कुछ देर रुका और चला गया

65 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार तक देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 25वें दिन तक टीका लगवाने वालों की संख्या 65.28 लाख हो गयी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों में टीकाकरण गतिविधि दर्ज की गई। मंत्रालय की ओर से जारी एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार शाम छह बजकर 30 मिनट तक कुल 65,28,210 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीके लगे हैं। इनमें से 55,85,043 स्वास्थ्यकर्मी हैं और 9,43,167 अग्रिम मोर्चे के कर्मी हैं। (With inputs from ANI/Bhasha)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement