Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली: पत्नी ने किया वेश्यावृत्ति से इनकार, पति ने गला घोंटकर मार डाला

दिल्ली: पत्नी ने किया वेश्यावृत्ति से इनकार, पति ने गला घोंटकर मार डाला

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने इस महीने की शुरुआत में सागरपुर क्षेत्र में मिली एक महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 01, 2019 9:51 IST
Delhi: Man kills wife for refusing prostitution | PTI Representational
Delhi: Man kills wife for refusing prostitution | PTI Representational

नई दिल्ली: हैवानियत की एक खौफनाक वारदात में वेश्यवृत्ति से इनकार करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को जान से मार डालादिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने इस महीने की शुरुआत में सागरपुर क्षेत्र में मिली एक महिला की लाश की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के निवासी जलील शेख (27) को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान फातिमा सरदार के रूप में हुई जो शेख की पत्नी थी।

कोलकाता से गिरफ्तार हुआ आरोपी

दक्षिणपश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) देवेंद्र आर्य के मुताबिक, ‘पुलिस ने जलील शेख को सूचनाओं के आधार पर 28 अगस्त को कोलकाता के बेलीगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले 7-8 महीनों से अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सागरपुर के जे-ब्लॉक में किराए पर रह रहा था। उसकी दो बीबीयां हैं, एक पश्चिम बंगाल में और दूसरी दिल्ली में। वह 6-7 साल पहले फातिमा को एक दोस्त के रूप में लेकर दिल्ली आया था, (तब उनकी शादी नहीं हुई थी)।’

लाश को बैग में रख लगाया ठिकाने
बाद में, फातिमा के परिवार वाले दिल्ली आए तो उन्होंने शादी कर ली। पुलिस ने जांच में पाया कि शेख, फातिमा को वेश्यावृत्ति के धंधे में डालने की कोशिश कर रहा था, जिससे उसने इनकार कर दिया। उसके बाद उसने कपड़े के टुकड़े से फातिमा को गला घोंटकर मार डाला। आर्या ने कहा, ‘बाद में शेख ने उसकी लाश को बैग में रखा और शिवपुरी कल्लाद के निकट फेंक दिया था।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement