Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कबड्डी खेलते हुए शख्स की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कबड्डी खेलते हुए शख्स की मौत

छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में कबड्डी का मैच खेलते हुए एक युवक की जान जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के एक गांव में कबड्डी खेलने आए 22 साल के एक युवक की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 21, 2021 23:13 IST
Dhamtari Kabaddi Death, Kabaddi Death, Kabaddi Death Dhamtari, Kabaddi Chhattisgarh
Image Source : GOOGLE MAPS छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में कबड्डी का मैच खेलते हुए एक युवक की जान जाने की खबर है।

धमतरी: छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के एक गांव में कबड्डी का मैच खेलते हुए एक युवक की जान जाने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले के एक गांव में कबड्डी खेलने आए 22 साल के एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा कि मौत के कारणों का सही-सही पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल पाएगा। हालांकि एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि नरेंद्र साहू नाम के इस युवक की जान सिर में चोट लगने के चलते गई है। 

‘दूसरे गांव में कबड्डी खेलने गए थे’

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि धमतरी जिले के कुरुद विकास खंड के गोजी गांव में यह घटना घटी जहां बुधवार को कबड्डी की चैंपियनशिप चल रही थी। उन्होंने बताया कि कोकडी गांव निवास नरेंद्र साहू अपने गांव की टीम के साथ मैच खेलने गए थे। कोकाडी और पाटेवा गांवों की टीमों के बीच मैच के दौरान साहू अचानक गिर गए। इसके बाद विरोधी टीम ने उन्हें पकड़ लिया लेकिन वह उठ नहीं पाए। अधिकारी ने बताया कि साहू को तत्काल कुरुद के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


‘सिर में चोट लगने से हुई होगी मौत’
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। कुरुड के प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमाशंकर नवरत्न ने कहा, ‘प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि उनकी सिर में चोट लगने से मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साहू की मौत पर शोक व्यक्त किया और खिलाड़ियों से मैचों के दौरान सुरक्षा बरतने को भी कहा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement