Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. केरल पुलिस ने कहा- सबरीमाला के मुद्दे पर नहीं, डिप्रेशन के चलते शख्स ने किया आत्मदाह

केरल पुलिस ने कहा- सबरीमाला के मुद्दे पर नहीं, डिप्रेशन के चलते शख्स ने किया आत्मदाह

केरल राज्य सचिवालय के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन स्थल के पास गुरुवार को 55 वर्षीय एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 14, 2018 7:46 IST
Man committed suicide due to depression, not over Sabarimala issue, says Kerala Police | PTI Represe
Man committed suicide due to depression, not over Sabarimala issue, says Kerala Police | PTI Representational

तिरुवनंतपुरम: केरल राज्य सचिवालय के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन स्थल के पास गुरुवार को 55 वर्षीय एक शख्स ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के कुछ ही देर बार उस शख्स की मौत हो गई। इस मौत को लेकर भाजपा ने शुक्रवार को पूरे राज्य में हड़ताल का आह्वान किया है। भाजपा ने दावा किया कि पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार की सबरीमाला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा पर ‘अड़े’ रहने के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए व्यक्ति ने आग लगाई।

‘डिप्रेशन से पीड़ित था शख्स’

वहीं, केरल पुलिस ने कहा कि व्यक्ति ने सबरीमाला मुद्दे की वजह से नहीं, बल्कि डिप्रेशन की वजह से आग लगाई। पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि व्यक्ति ने दम टूटने से मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा कि उसने डिप्रेशन की वजह से खुद को आग लगाई है। उसने बताया कि मुत्तदा के रहने वाले वेणुगोपाल नैयर 90 फीसदी तक जल गया था और उनकी मौत सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में शाम को हो गई। पुलिस ने बताया कि नैयर ने राज्य सचिवालय के निकट वाले प्रदर्शन स्थल पर तड़के खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और एक तंबू में घुसने का प्रयास किया। उस तंबू में भाजपा के वरिष्ठ नेता सी. के. पद्मनाभन सबरीमाला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे हैं।

भाजपा ने किया पूरे राज्य में हड़ताल का आह्वान
भाजपा ने नैयर के सम्मान में शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक पूरे राज्य में हड़ताल का आह्वान किया है। भाजपा ने एक प्रेस रिलीज में दावा किया कि पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल सरकार की सबरीमाला मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा हटाने पर ‘अड़े’ रहने के रवैये की वजह से नैयर ने यह भयानक कदम उठा लिया। दरअसल भाजपा यहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी देने के फैसले को राज्य सरकार द्वारा लागू करने का विरोध कर रही है। इसके अलावा पार्टी मंदिर के आसपास लागू निषेधाज्ञा हटाने की मांग कर रही है। राज्य सरकार का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करने के लिए बाध्य है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement