नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन स्थित हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन पर रविवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन में कुछ समय की देरी हुई। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति ने स्टेशन पर आ रही मेट्रो के आगे छलांग लगा दी, उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि अबतक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
शख्स ने अपने 6 साल के बेटे और 14 साल की बेटी की हत्या करने के बाद कूदकर आत्महत्या की। व्यक्ति ने जब अपने दोनों बच्चों का कत्ल किया तब उसकी पत्नी बाजार गई हुई थी पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी डिप्रेशन में था और बेरोजगार था।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘हैदरपुर बादली मोड़ पर यात्री के पटरी पर आने की वजह से समयपुर बादली से जीटीबी नगर के बीच मेट्रो रेल सेवा में देरी हुई।’’ करीब 15 मिनट बाद डीएमआरसी ने एक और ट्वीट कर बताया कि सेवाएं बहाल कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है।