नई दिल्ली: गोरक्षकों की गुंडागर्दी पर सरकार से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक नाराजगी जता चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। राजस्थान के अलवर में गो तस्करी के शक में अकबर खान नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के लालवंडी गांव की है और मृतक हरियाणा के कोलगांव का रहने वाला है।
भीड़ ने जिस अकबर खान की जान ली वो अपने बेटे के साथ दो गायों को ले जा रहा था लेकिन भीड़ ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। अकबर का बेटा मौके से भागने में कामयाब हो गया लेकिन भीड़ ने अकबर को इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। अकबर हरियाणा का रहने वाला था।
पुलिस ने शव को शवगृह में रखवा दिया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से पीट-पीटकर हत्या करने के कई मामले सामने आए हैं।
भीड़ द्धारा हत्या किए जाने के मामले पर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला भी सुनाया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि कोई भी अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता है। देश में भीड़तंत्र की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की। उन्होंने राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की।