Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का लगाया आरोप, देखें वीडियो

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला, राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का लगाया आरोप, देखें वीडियो

इस हमले के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठे हैं, जहां प्रत्येक भक्त को परिसर में प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर परीक्षण से गुजरना पड़ता है...

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 29, 2018 15:41 IST
man attacks brahma temple priest in pushkar- India TV Hindi
man attacks brahma temple priest in pushkar

पुष्कर (राजस्थान): राजस्थान के पुष्कर जिले के ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालु के भेष में आए एक शख्स ने पुजारी पर हमला कर दिया। अशोक मेघवाल नामक शख्स ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पवित्र स्थल में प्रवेश न करने देने को लेकर पुजारी पर हमला किया है।

कोविंद हाल ही में पुष्कर की यात्रा पर थे। कोविंद मंदिर में प्रार्थना करना चाहते थे लेकिन पत्नी के पैरों में लगी चोट के कारण उन्होंने मंदिर की सीढ़ियों पर ही खड़े होकर दर्शन कर लिए थे। लेकिन सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैल गई थी कि मंदिर में राष्ट्रपति कोविंद का अपमान किया गया है और इसी अफवाह के बाद हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया।

शरारती तत्वों ने व्हाट्सऐप पर ऐसे संदेश फैलाए कि कोविंद को मंदिर परिसर में नहीं घुसने दिया गया।

कैमरे पर इस हमले का वीडियो रिकॉर्ड हो गया जिसमें आरोपी हमलावर कुछ मिनट तक अपने धारदार हथियार से अन्य श्रद्धालुओं को भी डराने की कोशिश करता है। हमलावर ने संत की पिटाई करते हुए उनपर राष्ट्रपति कोविंद के अपमान का आरोप लगाया। संत ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर अपनी जान बचाई।

इस हमले के बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठे हैं, जहां प्रत्येक भक्त को परिसर में प्रवेश करने के लिए मेटल डिटेक्टर परीक्षण से गुजरना पड़ता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement