नई दिल्ली: ‘CBI बनाम कोलकाता पुलिस’ के मुद्दे पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नैतिक जीत बताया है। ममता ने कहा कि यह बात पहले भी थी और कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार ने भी यही कहा था। उन्होंने कहा कि CBI राजीव कुमार को गिरफ्तार करना चाहती थी। आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को CBI के सामने पेश होनेऔर शारदा घोटाला जांच में पूरा सहयोग करने का आदेश दिया था। हालांकि अदालत ने यह भी कहा था कि CBI इस मामले में अभी राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकती।
वहीं, कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता ने कहा, 'राजीव कुमार ने हमेशा कहा कि वह पूछताछ के लिए मौजूद रहेंगे। इस बारे में 5 चिट्ठियां भी भेजी गईं। मैं राजीव कुमार पर अपनी पार्टी के नेताओं से भी ज्यादा भरोसा करती हूं। हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं।'केंद्र सरकार पर बरसते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'केंद्र संविधान का उल्लंघन कर रहा है। जो हालात इस वक्त बन रहे हैं उस पर मेरा दिल रो रहा है।लॉ ऐंड ऑर्डर स्टेट के पास है, और यदि इसे तोड़ दिया गया तो सभी के लिए खतरा होगा।'
ममता बनर्जी ने आगे कहा, 'केंद्र राज्य को चलाने में हमारा सहयोग नहीं कर रहा है। वह हमें सही तरीके से धन उपलब्ध नहीं करा रहा है।' उन्होंने कहा कि यह लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं है बल्कि यह लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ है। अपने धरने के बारे में बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'दूसरे नेताओं से बात करने के बाद धरने के बारे में दिशा तय होगी। इस मसले को लेकर चंद्रबाबू नायडू और नवीन पटनायक से भी बात करूंगी।'