Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी-शी जिनपिंग की बैठक से पहले महाबलीपुरम में तैयारियां जोरों पर

पीएम मोदी-शी जिनपिंग की बैठक से पहले महाबलीपुरम में तैयारियां जोरों पर

भारत-चीन के बीच आगामी अनौपचारिक शिखर बैठक से पहले नजदीक स्थित विश्व धरोहर स्थल महाबलीपुरम में प्रमुख स्थानों पर महात्मा बुद्ध और लड़ते हुए सांड़ों की मूर्तियां लगाई जा रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 05, 2019 21:23 IST
पीएम मोदी-शी जिनपिंग...- India TV Hindi
पीएम मोदी-शी जिनपिंग की बैठक से पहले महाबलीपुरम में तैयारियां जोरों पर

कांचीपुरम (तमिलनाडु): भारत-चीन के बीच आगामी अनौपचारिक शिखर बैठक से पहले नजदीक स्थित विश्व धरोहर स्थल महाबलीपुरम में प्रमुख स्थानों पर महात्मा बुद्ध और लड़ते हुए सांड़ों की मूर्तियां लगाई जा रही हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। लड़ते हुए सांड़ों की मूर्तियां तमिलनाडु के पारंपरिक खेल ‘जल्लीकट्टू’ की प्रतीक हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अगले हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय बैठक से पहले इस तटीय शहर में कई सारी गतिविधियां देखी जा रही है। तटीय मंदिर और चट्टानों को काट कर बनाये गये पांच रथों सहित अन्य धरोहर स्मारकों को सजाया जा रहा है। स्मारकों की साफ सफाई के दौरान किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने की हिदायत के साथ इस काम के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक हल्की रौशनी का प्रभाव देने के लिए एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। चेन्नई में जीएसटी रोड को भी साफ किया जा रहा है जहां हवाई अड्डा स्थित है। चेन्नई हवाई अड्डे के आसपास की सड़कों को साफ सुथरा किया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शीर्ष अधिकारियों के साथ चेन्नई पहुंचे थे। शिखर वार्ता के चलते शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी गश्त लगा रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement