Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े कदम उठाए गए: पीएम मोदी

देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़े कदम उठाए गए: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 15, 2020 19:51 IST
Major steps taken to make the country self-reliant in defense sector: PM Modi
Image Source : PTI Major steps taken to make the country self-reliant in defense sector: PM Modi

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाल में 100 से अधिक सैन्य उपकरणों के आयात पर रोक लगा दी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मिसाइलों से लेकर हल्के युद्धक हेलीकॉप्टरों तक, असॉल्ट राइफलों से लेकर परिवहन विमान तक-सब भारत में बनाए जाएंगे। हमारा तेजस आधुनिक जरूरतों के हिसाब से, अपनी शान, गति और शक्ति के प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर रहा है।’’ 

‘तेजस’ देश में विकसित हल्का लड़ाकू विमान है जिसे भारतीय वायुसेना में शामिल किया जा चुका है। मोदी ने रेखांकित किया कि देश की सुरक्षा में सीमा और तटीय अवसंरचना की महत्पूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिशा में कनेक्टिविटी स्थापित करने पर ध्यान दिया जा रहा है, चाहे ये हिमालय की चोटियां हों या हिन्द महासागर के द्वीपसमूह। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखकर लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक हर जगह नयी सड़कें बनाई जा रही हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement