Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय रेलवे करेगा कर्मचारियों की बंपर छंटनी? जानिए क्या है सच्चाई

भारतीय रेलवे करेगा कर्मचारियों की बंपर छंटनी? जानिए क्या है सच्चाई

रेलवे ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उसकी नौकरियों में कटौती की कोई योजना नहीं है और ‘‘नियमित’’ कामकाज की समीक्षा के लिए जोनल कार्यालयों को पत्र भेजे गये हैं। 

Reported by: Bhasha
Updated : July 30, 2019 20:52 IST
भारतीय रेलवे करेगा कर्मचारियों की बंपर छंटनी? बोर्ड ने उठाया यह बड़ा कदम
भारतीय रेलवे करेगा कर्मचारियों की बंपर छंटनी? बोर्ड ने उठाया यह बड़ा कदम

नई दिल्ली: सोमवार से ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि भारतीय रेलवे कर्मचारियों की बंपर छंटनी की तैयारी कर रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि रेलवे की तरफ से मंडल कार्यालयों को उन कर्मियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है जो 2020 की पहली तिमाही में 55 साल के हो जायेंगे या जिनकी सेवा 30 साल पूरी हो जाएगी।

हालांकि इस मामले में रेलवे ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उसकी नौकरियों में कटौती की कोई योजना नहीं है और ‘‘नियमित’’ कामकाज की समीक्षा के लिए जोनल कार्यालयों को पत्र भेजे गये हैं। रेलवे ने कहा कि जोनल कार्यालयों को ऐसे कर्मचारियों की पहचान करने के वास्ते पत्र भेज गये हैं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक हो गई है और जिन्होंने सेवा में 30 वर्ष पूरे कर लिये हों और ये पत्र कामकाज की ‘‘नियमित’’ समीक्षा के लिए भेजे गये हैं।

रेलवे का यह स्पष्टीकरण उन अटकलों के बाद आया है जिनमें कहा जा रहा था कि रेलवे बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त करने की योजना बना रहा है। रेलवे ने एक बयान में कहा कि यह समीक्षा, रेलवे प्रतिष्ठान संहिता द्वारा निर्धारित की गई थी और इसे प्रशासन द्वारा ‘‘लोकहित’’ में आयोजित किये जाने की जरूरत है। बयान में कहा गया है, ‘‘सेवा शर्तों के अनुपालन में रेलवे कर्मचारियों के कामकाज की नियमित समीक्षा करने के लिए रेलवे जोन/उत्पादन इकाइयों को पत्र जारी किए गए हैं।’’ रेलवे ने कहा कि 2014-2019 की अवधि के दौरान विभिन्न श्रेणियों में लगभग 1,84,262 कर्मचारियों की नियुक्तियां की गई थीं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement