नई दिल्ली: गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 15015 का पहिया दो टूकड़ों में टूट गया। लेकिन गनीमत रही इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन नागपुर से 40 KM पहले थी, तभी A2 कोच का एक पहिया तेज़ आवाज के साथ टूट गया और ऊपर कोच का फर्श तोड़ कर वापस नीचे ट्रैक पर जा गिरा। इस दौरान ऊपर की बर्थ पर यात्रा कर रही महिला के हाथ में गंभीर चोट लग गई।
यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी। ट्रेन में चल रहे स्टाफ ने मौका मुआयना किया तो उनके होश फाख्ता हो गए। ट्रेन 3/4 पहिये पर कई किलोमीटर दौड़ चुकी थी। इसे ईश्वर करिश्मा कहा जाए कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रेन सुनसान इलाके में रुकी खड़ी है और काफी देर बीतने के बावजूद कोई राहत कार्य शुरू नहीं किया गया है। अपने निर्धारित समय से 4 घंटे लेट चल रही ट्रेन मे पहले से पेन्ट्री सेवा बन्द थी और अब तो महिलाओं और बच्चे भूख प्यास से बिलबिला रहे थे।