महाराष्ट्र। देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में आज शुक्रवार (26 जून) को एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों मे 5024 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। महाराष्ट्र में तेजी से पैस पसार रहे कोरोना ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से आज कुल 175 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,024 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,52,765 हो गए। वहीं 175 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 7,106 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार साथ ही 2,362 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,815 हो गई। बुलेटिन के अनुसार इन 175 मौतों में से 191 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी लोगों की मौत पूर्व में हुई थीं लेकिन उन्हें कोविड-19 से होने के तौर पर सूचीबद्ध नहीं किया गया था। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 52.25 प्रतिशत है जबकि इससे होने वाली मृत्यु दर 4.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 की अब तक कुल 871,875जांच हुई हैं और फिलहाल 65,844 लोग इलाजरत हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटे में 91 मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले दिनों हुई 84 मौतों को मिलाकर आज कुल 175 कोरोना मरीजों की डेथ दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में अब तक कुल कोरोना मरीज 1,52,765 हो गए हैं जिसमें एक्टिव केस 65,829 हैं साथ ही यहां अब तक कुल 7,106 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज 2,362 मरीज ठीक होकर घर गए जा चुके हैं। अब तक महाराष्ट्र में कुल 79,815 स्वस्थ हो चुके हैं।
मुंबई में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव 1297 नए केस सामने आए हैं। मुंबई में 48 घंटे में 44 कोरोना मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले दिनों हुई 73 डेथ को मिलाकर आज कुल 117 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। मुंबई में कोरोना के अब तक कुल केस 72,175 सामने आ चुके हैं जबकि एक्टिव केस 28,244 है और कुल 4,179 लोगों को मौत हो चुकी है। मुंबई में अब तक कुल 39,744 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के मुताबिक, 26 जून सुबह 8 बजे तक देश में अब तक 4,90,401 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 1,89,463 ऐक्टिव केस हैं वहीं अब तक 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक 15,301 लोगो की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 17,296 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 407 लोगों की मौत हुई है।