मुंबई. दो दिन से महाराष्ट्र के कई शहरों में हिंसा की आग भड़की हुई है। शुक्रवार को रजा अकादमी ने बंद बुलाया तो महाराष्ट्र के चार शहरों में जमकर बवाल हुआ और शनिवार को जब वीएचपी और बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बंद बुलाया तो अमरावती और मालेगांव में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद अमरावती में तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। अफवाह न फैले इसके लिए अमरावती में इंटरनेट सर्विस को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। मालेगांव में भी कल जमकर हिंसा हुई, जिसके बाद प्रशासन ने जिले में सुरक्षा सख्त कर दी है। बीजेपी और वीएचपी ने महाराष्ट्र में हिंसा के लिए रजा अकादमी और इससे जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। इस खबर से जुड़ी तमाम अपडेट्स आप हमारे इस पेज पर पढ़ सकेंगे।