Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आतंकवादी हमले की साजिश मामले में मुंबई से संदिग्ध गिरफ्तार

आतंकवादी हमले की साजिश मामले में मुंबई से संदिग्ध गिरफ्तार

पालघर से बम, विस्फोटक, गोला-बारूद, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद होने के बाद इस मामले में यह पांचवीं बड़ी गिरफ्तारी है। इन हथियारों से कथित रूप से मुंबई, पुणे, सतारा और सोलापुर में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश रची गई थी।

Reported by: IANS
Published : August 25, 2018 14:07 IST
आतंकवादी हमले की साजिश मामले में मुंबई से संदिग्ध गिरफ्तार
आतंकवादी हमले की साजिश मामले में मुंबई से संदिग्ध गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने पालघर से हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद राज्य पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप में हो रही गिरफ्तारियों की कड़ी में मुंबई के एक उपनगर से एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी अविनाश पवार (30) को उत्तर-पूर्व मुंबई के घाटकोपर से गिरफ्तार किया गया और बाद में उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

पालघर से बम, विस्फोटक, गोला-बारूद, हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद होने के बाद इस मामले में यह पांचवीं बड़ी गिरफ्तारी है। इन हथियारों से कथित रूप से मुंबई, पुणे, सतारा और सोलापुर में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश रची गई थी।

एटीएस पहले ही पालघर और पुणे से हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ता वैभव राउत, शरद कलास्कर, सुधनावा गोंधलेकर और पूर्व शिवसेना कार्पोरेटर श्रीकांत पंगारकर को गिरफ्तार कर चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement