Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र ने स्कूलों से मोदी का छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ संवाद का प्रसारण करने को कहा

महाराष्ट्र ने स्कूलों से मोदी का छात्रों के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ संवाद का प्रसारण करने को कहा

महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने स्कूलों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ कार्यक्रम का मंगलवार को प्रसारण करें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 26, 2019 23:28 IST
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

मुंबई: महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग ने स्कूलों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद ‘परीक्षा पर चर्चा 2.0’ कार्यक्रम का मंगलवार को प्रसारण करें। विभिन्न वेबसाइटों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि उनके सर्कुलर में साफ कहा गया है कि संवाद का प्रसारण करना स्कूलों के लिए अनिवार्य नहीं है। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार स्कूलों को बस सूचित किया है। वे इसे प्रसारित करने या नहीं करने के लिए स्वतंत्र हैं। जब प्रधानमंत्री छात्रों के साथ संवाद करेंगे तो एक जैसे सवाल रखने वाले दूसरे लोगों को भी जवाब पाने का मौका मिलेगा।’’ सर्कुलर के अनुसार, जो स्कूल स्क्रीनिंग करेंगे उन्हें उसी दिन कार्यक्रम की तस्वीरों और वीडियो समेत एक रिपोर्ट जमा करानी होगी। छठी कक्षा के ऊपर के छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेना होगा। 

हालांकि, विपक्ष ने इस सर्कुलर की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार स्कूलों का चुनाव प्रचार अभियान के माध्यम के रूप में इस्तेमाल कर रही है। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा, ‘‘भाजपा जानती है कि उनकी जमीन खिसक चुकी है और वे जल्द ही सत्ता में नहीं रहेंगे। वे परेशान होकर अब चुनाव प्रचार अभियान के लिए माध्यम के रूप में स्कूलों का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’ 

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि ऐसा सर्कुलर जारी करना काफी आपत्तिजनक है। स्कूलों को राजनीतिक गतिविधियों से दूर रखना चाहिए। निरुपम ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रचार करने के वास्ते दिन-रात काम कर रही हैं। इस सर्कुलर को जारी करना अत्यधिक आपत्तिजनक है। मैं राज्य से निजी या सरकारी स्कूलों पर दबाव नहीं डालने का अनुरोध करता हूं। बच्चों को राजनीति से दूर रखिए।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement