मुम्बई: महाराष्ट्र सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखने के समारोहों के प्रचार व्यय को पूरा करने आकस्मिक निधि से 8 करोड़ रुपये खर्च किए जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले दिसंबर में शुरू किया गया था। इन परियोजनाओं में अरब सागर में छत्रपति शिवाजी स्मारक का जलपूजन भी शामिल हैं।
लोक निर्माण विभाग ने बजट सत्र के पहले दिन कल महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्त विभाग द्वारा पेश अनुदान की पूरक मांगों में कहा है, छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के जलपूजन कार्यक्रम तथा मुम्बई शहरी परिवहन परियोजना के तहत मुम्बई मेट्रोलाइन के उद्घाटन, स्वेरी-न्हावा शेवा परियोजना, नई रेल परियोजना के विज्ञापन एवं प्रचार के लिए आठ करोड़ रुपये देने का फैसला किया गया।
ये भी पढ़ें
लोक निर्माण विभाग ने कहा कि आकस्मिक निधि से यह रकम इसलिए निकाली गयी क्योंकि खर्च अत्यावश्यक तरह का था।
विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने आकस्मिक निधि से पैसे निकाले जाने को लेकर सरकार की आलोचना की।