Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बाल ठाकरे के स्मारक के लिए मंजूर किए 100 करोड़ रुपये

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने बाल ठाकरे के स्मारक के लिए मंजूर किए 100 करोड़ रुपये

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे के स्मारक के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट को मंगलवार को मंजूरी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 22, 2019 18:26 IST
bal thackeray
bal thackeray

मुम्बई: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शिवसेना के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे के स्मारक के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट को मंगलवार को मंजूरी दी। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच ‘‘मधुर संबंध है और रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के बीच समझौता होने की ‘‘काफी संभावना’’ है क्योंकि भाजपा गठबंधन के पक्ष में है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘दिवंगत बाला साहेब ठाकरे केवल शिवसेना के नहीं बल्कि इस गठबंधन के नेता थे। बालासाहेब सभी राजनीति दलों के लिए महत्वपूर्ण व्यक्ति रहेंगे। इसलिए आज मंत्रिमंडल ने उनके स्मारक के लिए 100 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है, जिससे युवकों को प्रेरणा मिलेगी।’’

उन्होंने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) धन प्रदान करेगा और भाजपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement