Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र में आग में पांच दुकानें जलीं, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र में आग में पांच दुकानें जलीं, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के सांगली शहर में बाजार क्षेत्र में आग लगने से कम से कम पांच दुकानें जल कर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 28, 2019 11:21 IST
महाराष्ट्र, आग
Image Source : AGENCY महाराष्ट्र में आग में पांच दुकानें जलीं, कोई हताहत नहीं

पुणे: महाराष्ट्र के सांगली शहर में बाजार क्षेत्र में आग लगने से कम से कम पांच दुकानें जल कर खाक हो गईं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां से लगभग 240 किलोमीटर दूर सांगली में रविवार रात करीब 11 बजे मारुति रोड पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान में आग लग गई, जिसने बेकरी और एक राशन स्टोर समेत आसपास की चार अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। 

Related Stories

उन्होंने बताया कि दुकानों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य सामान आग में पूरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए चार से पांच दमकल भेजे गए और आग बुझाने में लगभग दो घंटे लग गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग पटाखे के कारण लगी या किसी और वजह से, घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement