मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक संख्या 178 पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार तक 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
वहीं, मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 204 नए मामले आए हैं। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने आज बताया कि देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 111 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,753 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्थानीय निकाय ने बताया कि अभी तक 164 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को मुंबई के हॉटस्पॉट (संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र) में शामिल वर्ली कोलीवाड़ा का दौरा भी किया। इस दौरान मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय लोगों से घरों में रहने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहना चाहिए।
इसके अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने और राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। यह विशेषज्ञ समिति 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। एक बयान के मुताबिक, इस 11 सदस्यीय पैनल में शीर्ष नौकरशाह जे एस साहनी, सुबोध कुमार, रमानाथ झा, उमेशचंद्र सारंगी, जयंत कावले, सुधीर श्रीवास्तव, योजना विभाग के प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और कृषि विभाग के सचिव शामिल हैं।