Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र: कोरोना को हराने/अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए समिति गठित, 30 अप्रैल तक सौंपनी है रिपोर्ट

महाराष्ट्र: कोरोना को हराने/अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए समिति गठित, 30 अप्रैल तक सौंपनी है रिपोर्ट

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने और राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है।

Written by: Bhasha
Published on: April 14, 2020 15:46 IST
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार- India TV Hindi
Image Source : FILE महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने और राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है। यह विशेषज्ञ समिति 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

एक बयान के मुताबिक, इस 11 सदस्यीय पैनल में शीर्ष नौकरशाह जे एस साहनी, सुबोध कुमार, रमानाथ झा, उमेशचंद्र सारंगी, जयंत कावले, सुधीर श्रीवास्तव, योजना विभाग के प्रमुख सचिव, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और कृषि विभाग के सचिव शामिल हैं।

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विशेषज्ञों के पैनल के समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। पिछले हफ्ते, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने और राज्यों की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए अजीत पवार के नेतृत्व वाली सात-सदस्यीय उप-समिति का गठन किया था।

पवार के अलावा, लोक निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चाव्हाण, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और परिवहन मंत्री अनिल परब उपसमिति का हिस्सा हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘यह उप-समिति कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली, पुलिस, स्थानीय निकायों और अन्य सरकारी एजेंसियों की भूमिका को मजबूत करेगी।’’

पवार ने कहा कि यह 11 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल द्वारा सुझाए गए उपायों पर निर्णय लेगी। पैनल 30 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट उप समिति को सौंप देगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement