Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इरफान खान के निधन पर उद्धव ठाकरे ने जताया शोक, मुंबई पुलिस ने लिखा- 'तुमको याद रखेंगे गुरु हम'

इरफान खान के निधन पर उद्धव ठाकरे ने जताया शोक, मुंबई पुलिस ने लिखा- 'तुमको याद रखेंगे गुरु हम'

अभिनेता इरफान खान के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मुंबई पुलिस ने शोक व्यक्त किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 29, 2020 14:55 IST
Maharashtra CM, Uddhav Thackeray, mumbai police, tribute, Irrfan Khan
Image Source : @TWITTER Maharashtra CM Uddhav Thackeray and mumbai police tribute Irrfan Khan

नई दिल्ली। अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के इंतकाल को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने शोक व्यक्त किया है। उद्धव ठाकरे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का एक मेहनती और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता को हमने गवा दिया। उन्होंने कहा कि उनके अभिनय की तरह ही उनका व्यक्तित्व था, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्होंने सफर तय किया, कैंसर होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में खड़े रहे, लेकिन आखिर उनकी मौत हुई और उनके अभिनय का सफर भी खत्म हो गया। 

मुंबई पुलिस ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #RIPIrrfanKhan के साथ फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है 'तुमको याद रखेंगे गुरु हम'। मुंबई पुलिस ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि 'मुझे लगता है कि अंत में, पूरे जीवन को जाने देने का एक कार्य बन जाता है, लेकिन जो चीज हमेशा सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है उसे अलविदा कहने में एक पल भी नहीं लगता है। अलविदा इरफान खान। आपको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail