Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे बनीं ‘सामना’ की संपादक

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे बनीं ‘सामना’ की संपादक

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ का संपादक नियुक्त किया गया है। मराठी प्रकाशन ने अपने रविवार के संस्करण में उनका नाम संपादक के रूप में प्रकाशित किया है।

Reported by: Bhasha
Published on: March 01, 2020 18:43 IST
Maharashtra CM's wife Rashmi Thackeray takes over as...- India TV Hindi
Maharashtra CM's wife Rashmi Thackeray takes over as Saamana editor

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ का संपादक नियुक्त किया गया है। मराठी प्रकाशन ने अपने रविवार के संस्करण में उनका नाम संपादक के रूप में प्रकाशित किया है। शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत सामना के कार्यकारी संपादक बने रहेंगे।

रश्मि ठाकरे ने अपनी पति से मराठी दैनिक के संपादक का पद संभाला है। वह सामना की तीसरी संपादक है। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों तक अपने विचारों को पहुंचाने के एक माध्यम के रूप में 23 जनवरी, 1988 को सामना की शुरूआत की थी। समाचार पत्र की स्थापना के बाद से, बाल ठाकरे इसके संस्थापक संपादक थे लेकिन 2012 में उनके निधन के बाद उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने संपादक पद संभाल लिया।

मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले उद्धव ठाकरे ने 28 नवम्बर, 2019 को संपादक पद से इस्तीफा दे दिया था। शिवसेना के मुखपत्र का हिंदी संस्करण भी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement