Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाराष्ट्र को तीन-चार हिस्सों में बांटा जा सकता है: आरएसएस विचारक

महाराष्ट्र को तीन-चार हिस्सों में बांटा जा सकता है: आरएसएस विचारक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एम जी वैद्य ने कहा है कि क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार महाराष्ट्र को ‘‘तीन से चार हिस्सों में’’ बांटा जा सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 12, 2020 23:00 IST
RSS, Maharashtra, M G Vaidya- India TV Hindi
M G Vaidya (File Photo)

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एम जी वैद्य ने कहा है कि क्षेत्रफल और जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में शुमार महाराष्ट्र को ‘‘तीन से चार हिस्सों में’’ बांटा जा सकता है। वैद्य शनिवार को यहां एक खबरिया चैनल से बात कर रहे थे। आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता वैद्य ने कहा, ‘‘ मेरी राय है कि यदि महाराष्ट्र की जनसंख्या करीब 11-12 करोड़ है तो तब उसे तीन से चार हिस्सों में बांटा जा सकता है।’’

महाराष्ट्र 307,713 वर्ग किलोमीटर में फैला है और वह क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद तीसरा सबसे बड़ा राज्य है। वर्ष 2011 की जनगणना के हिसाब से महाराष्ट्र की जनसंख्या 11.2 करोड़ है । वह जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19.9 करोड़ है। वैद्य ने 2016 में भी ऐसी ही राय प्रकट की थी और उस समय कहा था कि किसी भी राज्य की आदर्श जनसंख्या तीन करोड़ है और उसे हासिल करने के लिए छोटे राज्यों का गठन करने की जरूरत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement