मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले सामने आने का सिलसिला नहीं थम रहा है, हालात ऐसे हो गए हैं कि राज्य में अब कुल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 2000 को भी पार कर गया है दो देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों 22 प्रतिशत से ज्यादा है और देशभर में किसी भी राज्य में सबसे अधिक मामले हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में सोमवार को सामने आए 82 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2064 हो गया है और इसमें अकेले मुंबई के 1357 मामले हैं।
सोमवार को महाराष्ट्र में सामने आए कुल 82 नए कोरोना वायरस मामलों में सबसे अधिक मुंबई के 59 मामले हैं। इसके बाद मालेगांव से 12 मामले सामने आए हैं, 5 मामले ठाणे, 3 पुणे से, 2 पालघर से और 1 मामला वसई विरार से सामने आया है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था और उसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे 2 हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है।
देशभर में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से ही आए हैं, जहां पर अब 2000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद ज्यादा मामले दिल्ली और तमिलनाडू में हैं। इनके अलावा अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देशभर में कोरोना वायरस से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि 800 से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।