नई दिल्ली: अकोला के अकोट में आदिवासियों के हमले में 65 पुलिसकर्मियों और वनकर्मियों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद अकोट में कर्फ्यू लगा दिया गया है। घायलों में 50 वनकर्मी और 15 पुलिसकर्मी शामिल हैं। वहीं इस झड़प में 8 आदिवासियों के भी घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के मेलघाट इलाके में रहने वाले आदिवासियों को पुनर्वासन योजना के तहत अकोला के अकोट में बसाया गया है।
बताया जाता है कि आदिवासियों को आकोट में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी जिससे वे वापस मेलाघाट चले गए। वहां गुस्से में आकर आदिवासियों ने आगजनी की और जंगलों को नुकसान पहुंचाया। इस इलाके में पुलिस विभाग के साथ-साथ एसआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया।
आज शाम पुलिस कर्मचारियों पर मेलघाट के आदिवासियों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में 50 वन कर्मी एवं एसआरपीएफ के 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए घायलों को अकोला एवं अमरावती में उपचार किया जा रहा है। अकोट में कर्फ्यू लगा दिया गया।