नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मिनी बस के पंचगंगा नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। बस में सवार 13 यात्रियों की नदी में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा कल रात पौने बारह बजे शिवाजी ब्रिज की है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने बस से संतुलन खो दिया जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ। बस में कुल 17 पैसेंजर सवार थे औऱ गणपतिपुले से पुणे जा रहे थे। घायलों को कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, बस में सवार यात्री भगवान गणेश की पूजा करके गांपटिपुले से पुणे वापस लौट रहे थे तभी बस के ड्राइवर ने शिवाजी ब्रिज पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी। यह हादसा देर रात करीब 11:45 बजे हुआ।
घटनास्थल के पास मौजूद एक व्यक्ति ने बस के नदी में गिरने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद खोज और बचाव अभियान शुरू हुआ। खोज व बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।