Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, भूमि पूजन होगा

महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, भूमि पूजन होगा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने शुक्रवार को साफ-साफ कहा कि मंदिर निर्माण से पहले सिर्फ भूमि पूजन होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 21, 2020 13:41 IST
Bhumi Pujan of Ram temple, Nritya Gopal Das, Nritya Gopal Das Ram temple, Ram Janmbhumi Trust- India TV Hindi
महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास नहीं, भूमि पूजन होगा | PTI

नई दिल्ली: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने शुक्रवार को साफ-साफ कहा कि मंदिर निर्माण से पहले सिर्फ भूमि पूजन होगा। उन्होंने कहा कि अब वहां कोई शिलान्यास का कार्यक्रम नहीं होगा। महंत के मुताबिक साल 1992 में शिलान्यास हो चुका है और ऐसे में बार-बार शिलान्यास नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि गुरुवार को ही महंत नृत्य गोपाल दास की अगुवाई में ट्रस्ट के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी।

PM मोदी से क्या बोले नृत्यगोपाल

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्रस्ट की पहली बैठक के दौरान हुई चर्चा की जानकारी दी गई। ट्रस्ट के सदस्यों ने शिलान्यास के मुहूर्त पर प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या आने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि अब प्रतीक्षा करने का अधिक वक्त नहीं है, लिहाजा मंदिर का निर्माण अब तेज गति से होनी चाहिए। महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा, ‘हम लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा है कि दिव्य और भव्य राम मंदिर जल्द से जल्द बनें, जनता ने इसलिए आपको प्रधानमंत्री बनाया है।’

‘मोदी ने कहा शीघ्र अयोध्या आएंगे’
महंत ने कहा, ‘आप संतों और जनता की इच्छा पूरी करें, इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द और भव्य राम मंदिर बनें। भगवान राम टाट में रह रहे हैं, इसलिए जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए। भूमि पूजन समारोह के लिए अयोध्या आने के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह शीघ्र ही अयोध्या आएंगे।’ प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को बातचीत के क्रम में नृत्यगोपाल दास को याद दिलाया कि कैसे उनकी मुलाकात बड़ौदा में हुई थी। कुछ पुरानी यादें भी उन्होंने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ साझा की। (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement