Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू समाधि, बाघम्बरी मठ में जुटा संत समाज

महंत नरेंद्र गिरि को दी गई भू समाधि, बाघम्बरी मठ में जुटा संत समाज

दिवगंत महंत नरेंद्र गिरी को आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोपहर करीब 12 बजे हिंदू-रीति रिवाज से भू-समाधि दी जाएगी। भू-समाधि के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक होने वाली है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 23, 2021 18:01 IST

प्रयागराज. दिवगंत महंत नरेंद्र गिरी को आज सुबह पोस्टमार्टम हुआ था। पोस्मार्टम के बाद संत पंपरा के तहत उन्हें भू-समाधि दी गई है। भू-समाधि के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक में नए अध्यक्ष का ऐलान होगा। यह बैठक प्रयागराज के जूना अखाड़े में होगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अध्यक्ष पद खाली हो गया है। महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में जांच से जुड़ी तमाम अन्य खबरें आप हमारे इस पेज पर लगतार पढ़ सकेंगे। 

Latest India News

Narendra Giri Death Case Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महंत नरेंद्र गिरी को दी गई भू-समाधि

  • 2:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महंत नरेंद्र गिरी की भू-समाधि की प्रक्रिया जारी

    बाघम्बरी मठ में महंत नरेंद्र गिरी की भू-समाधि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बड़ी तादाद में संत समाज के लोग बाघम्बरी मठ में जुटे हैं।

  • 2:10 PM (IST) Posted by Manoj Kumar

    महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि की तैयारी

    प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की भू समाधि की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, समाधि स्थल की को तैयार किया जा चुका है। थोड़ी देर में महंत नरेंद्र गिरि के शव को समाधि स्थल पर लाया जाएगा।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 11:54 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    नरेंद्र गिरी के शव के पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी बताई गई। विसरा सुरक्षित किया गया, foul play जैसी कोई चीज़ initial रिपोर्ट में नहीं है।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बाघंबरी गद्दी मठ में पार्थिव शरीर को गंगा स्नान कराने की तैयारी चल रही है

    पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को बाघंबरी गद्दी मठ ले जाया गया है जहां शव को गंगा स्नान कराने की तैयारी की जा रही है। नरेंद्र गिरि केशव का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के पैनल ने किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस के के उच्च अधिकारियों को सौंप दी गई है। पोस्टमार्टम वाली जगह सुबह से ही छावनी में तब्दील रही और किसी भी मीडियाकर्मी को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाघंबरी गद्दी मठ में पार्थिव शरीर को गंगा स्नान कराने की तैयारी चल रही है और कुछ ही देर में साधु संत और अखाड़ा परिषद के सभी पदाधिकारी पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए सजाए गए वाहन के साथ गंगा नदी की ओर प्रस्थान करेंगे। 

  • 10:47 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महंत नरेंद्र गिरी का पार्थिव शरीर मठ पहुंचा

  • 10:37 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महंत नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद बाघम्बरी मठ ले जाया जा रहा है।

  • 10:12 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आनंद गिरी के लैपटॉप, फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे

    सूत्रों ने कहा कि यूपी पुलिस हरिद्वार आश्रम से आनंद गिरी के लैपटॉप, फ़ोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को भी कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है। इसके अलावा गनर अजय समेत सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को 12 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    हाल में महंत नरेंद्र गिरी से कोई विवाद नहीं हुआ- आनंद गिरी

    सूत्रों ने बताया कि आनंद गिरी ने कबूल किया कि हाल में मेरा महंत नरेंद्र गिरी से कोई विवाद नहीं था, महंत मुझे कभी परेशान भी नहीं लगे। महंत नरेंद्र गिरी से ब्लैकमेलिंग के सवाल पर आनंद गिरी ने बताया कि उसे फंसाया जा रहा है, ये बड़ी साजिश है उसके खिलाफ।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मठ के उतराधिकार को लेकर हुए सवाल- सूत्र

    सूत्रों ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान, आनंद गिरी और नरेंद्र गिरी के बीच मठ के उतराधिकार को लेकर विवाद पर भी सवाल जवाब हुए, जिसमें आनंद गिरी ने बताया कि महंत के कहने के बाद जबतक उन्होंने मुझे माफ़ नहीं कर दिया श्री बड़े हनुमान जी के मंदिर नहीं गया।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आनंद गिरी ने कहा महंत खुदकुशी नहीं कर सकते- सूत्र

    सूत्रों ने पूछताछ में कहा कि घंटो की पूछताछ में आनंद गिरी बस यही बोलता रहा कि महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते, ये हत्या है, किसी को उनकी हत्या से फायदा पहुंच रहा था, वो कौन है मुझे नहीं पता।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आनंद गिरी से 12 घंटे तक की गई पूछताछ- सूत्र

    आनंद गिरी से यूपी पुलिस ने पुलिस लाइन में करीब 12 घंटे पूछताछ की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग अधिकारियों ने नरेंद्र गिरी और आनंद गिरी के बीच विवाद की वजह जानने की कोशिश की। अधिकारियों ने आनंद गिरी को सुसाइड नोट भी दिखाया और नरेंद्र गिरी की हैंड राइटिंग पहचान करवाने की कोशिश की।

  • 9:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को मठ ले जाया जाएगा

    पोस्टमार्टम के बाद नरेंद्र गिरी के पार्थिव शरीर को मठ ले जाया जाएगा, फिर संगम स्नान के लिए संगम घाट और फिर लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन के बाद मठ में होगी भू-समाधि 

  • 9:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महंत नरेंद्र गिरी का पोस्टमॉर्टेम 5 डॉक्टरों  की टीम कर रही है। पूरे पोस्टमॉर्टेम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।

  • 8:26 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया नरेंद्र गिरी का पार्थिव शरीर

  • 8:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 8:12 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के निधन के बाद 22 सितंबर को उनके भू-समाधि में आने वाले लोगों की भारी भीड़ के मद्देनज़र जनपद में कल कक्षा 1 से 12 तक के सभी शिक्षा बोर्डों के विद्यालय एवं समस्त कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे- ज़िला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज, UP

  • 8:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    प्रज्ञा ठाकुर ने की सघन जांच की मांग

    भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) या किसी अन्य एजेंसी से जांच कराने की मांग की है। प्रज्ञा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह दुखद है कि महंत गिरि की मृत्यु रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। मुझे पूरा भरोसा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस मुद्दे पर ध्यान देगी। सीबीआई , एसआईटी या एनआईए से इस मामले की जांच कराई जानी चाहिए।" 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement