Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मुंबई में बदलापुर स्टेशन के पास पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, सभी यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

मुंबई में बदलापुर स्टेशन के पास पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, सभी यात्रियों को किया गया रेस्क्यू

मुंबई के पास बदलापुर में पूरी की पूरी ट्रेन सैलाब में फंस गई है। ट्रैक पर पानी भरने से महालक्ष्मी एक्सप्रेस एक इंच भी आगे नहीं बढ़ रही है। इस ट्रेन में आठ घंटे तक करीब 700 यात्री सवार फंसे हुए थे, जिन्हें  NDRF ने रेस्क्यू कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 27, 2019 15:03 IST
मुंबई में बदलापुर स्टेशन के पास पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, पटरी पर फंसी 700 जान- India TV Hindi
मुंबई में बदलापुर स्टेशन के पास पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, पटरी पर फंसी 700 जान

नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुंबई के पास बदलापुर में पूरी की पूरी ट्रेन सैलाब में फंस गई है। ट्रैक पर पानी भरने से महालक्ष्मी एक्सप्रेस एक इंच भी आगे नहीं बढ़ रही है। इस ट्रेन में आठ घंटे तक करीब 700 यात्री सवार फंसे हुए थे, जिन्हें NDRF ने रेस्क्यू कर लिया है। फिलहाल बाकी लोगों को भी रेस्क्यू करने का काम जारी है हैं। 

इस बीच नेवी को भी मिशन रेस्क्यू में लगाया गया ताकि फंसे हुए यात्रियों एयरलिफ्ट किया जा सके। वहीं आरपीएफ और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं। 

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इन्फर्मेशन ऐंड पब्लिश रिलेशन (डीजीआईपीआर) के ब्रिजेश सिंह ने बताया कि बदलापुर और वांगनी स्टेशनों के बीच फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों को सकुशल निकालने के लिए तीन नौकाएं वहां भेजी गई हैं।

वहीं सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने पानी में फंसी महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस के यात्रियों से अपील की है। अपनी अपील में रेलवे ने कहा है, 'हम महालक्ष्‍मी एक्‍सप्रेस के यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे ट्रेन से न उतरें। ट्रेन सुरक्षित है। रेलवे स्‍टाफ, आरपीएफ और नागरिक पुलिस आपको ट्रेन में खोज रही है। कृपया एनडीआरएफ और दूसरी जोखिम प्रबंधन एजेंसियों की सलाह का इंतजार करें।

मौसम विभाग की मानें तो आज मुंबई में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई से सटे इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है। इसके मद्देनज़र बीएमसी ने वॉर्ड अफसरों के साथ बैठक की है। साथ ही लोगों को समंदर, जलजमाव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है और घरों में रहने की हिदायत दी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement