Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मप्र: 26 जनवरी को स्टूडेंट्स ने BJP को वोट न देने की ली शपथ, वायरल हुआ VIDEO

मप्र: 26 जनवरी को स्टूडेंट्स ने BJP को वोट न देने की ली शपथ, वायरल हुआ VIDEO

इस वीडियो ने राजनीति में हलचल मचा दी है। यह होशंगाबाद के इटारसी का बताया जा रहा है...

Edited by: India TV News Desk
Published : January 28, 2018 16:57 IST
students
students

भोपाल: मध्य प्रदेश में वायरल एक वीडियो ने राजनीति में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में कथित तौर पर कुछ युवा राज्य में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ शपथ लेते हुए दिखाए गए हैं। वे कह रहे हैं कि अगर ऑनलाइन भर्ती परीक्षा बंद नहीं हुई तो आगामी चुनाव में भाजपा को वे वोट नहीं देंगे।

वायरल वीडियो को होशंगाबाद के इटारसी का बताया जा रहा है। वीडियो में लगभग 100 छात्र-छात्राएं नजर आ रहे हैं। वीडियो संभवत: गणतंत्र दिवस पर बनाया गया है। वीडियो में पहले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, और उसके बाद भाजपा को वोट नहीं करने का सामूहिक संकल्प लेते हैं। वीडियो में छात्र-छात्राएं शपथ ले रहे हैं कि जबतक राज्य सरकार ऑनलाइन भर्ती परीक्षा समाप्त नहीं करती है, तबतक वे भाजपा को वोट नहीं देंगे।

भाजपा की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने कहा, "जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें तकनीकी संस्थान के विद्यार्थी हैं। परीक्षा लेना एक संस्था का काम है और वह संस्था ही तय करती है कि परीक्षा कैसे लेनी है। आशंका है कि इसके पीछे कांग्रेस या शिक्षा माफिया का हाथ हो सकता है। पुलिस इसकी जांच करेगी।"

सामाजिक कार्यकर्ता और तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश यादव का कहना है, "राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हैं, जहां कंप्यूटर ही नहीं हैं। लिहाजा विद्यार्थी कंप्यूटर के जरिए परीक्षा देने में कैसे सक्षम होंगे। यह सीधे तौर पर विसंगति है, शहरी छात्र जहां कंप्यूटर फ्रेंडली होते हैं, वहीं ग्रामीण बच्चे कंप्यूटर को जानते ही नहीं हैं। इसी बात से हर कोई परेशान है।"

यादव ने कहा कि वह इस मसले को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement