सतना (मध्यप्रदेश): जिले के एक स्कूल में आठवीं की एक छात्रा ने अपने सहपाठी छात्रा की पानी की बोतल में सोमवार को मच्छर मारने वाली दवा ऑल आउट मिला दिया, जिसे उसने अनजाने में पी लिया और गंभीर रूप से बीमार हो गई। पीड़िता को परीक्षा में अधिक अंक मिलने के जलन में सहपाठी छात्रा ने यह कदम उठाया है।
जांच-पड़ताल के दौरान जब स्कूल में लगे सीसीटीवी के जरिये पूरी घटना का खुलासा हुआ, तो आरोपी छात्रा ने भी भयभीत होकर कल अपने घर में मच्छर मारने वाली दवा ऑल आउट पी लिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से बीमार हो गई। दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिविल लाइन पुलिस थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने आज बताया, दोनों छात्राओं का इलाज चल रहा है। दोनों छात्राएं शहर स्थित सेंट माइकल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल की हैं। दोनों आठवीं में पढ़ती हैं और इनकी उम्र 13-14 साल है।
उन्होंने कहा, अनजाने में ऑल आउट का घोल मिला पानी पीने वाली छात्रा ने जब अपनी बोटल से स्कूल में पानी पिया था, तो उसे एहसास हो रहा गया था कि इसमें कुछ मिला हुआ है। पानी पीने के कुछ ही देर बाद उसे बेचैनी एवं घबराहट होने लगी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसके माता-पिता को इसकी जानकारी दी और उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी हालत में निरंतर सुधार हो रहा है।
उन्होंने बताया कि बाद में स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी छात्रा के अनुसार स्कूल की परीक्षा में अपनी सहपाठी छात्रा से कम अंक आने पर वह उससे जलती थी, इसलिए उसे जहर देकर मारने के लिए उसने यह जघन्य कदम उठाया।
सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस थाने में आरोपी छात्रा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी गई है। इलाज कर रहे डॉ. सुधीर सिंह ने बताया, आरोपी छात्रा की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है।