Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बैतूल में घायलों की मदद करने वालों पर डंपर पलटा, 7 की मौत

बैतूल में घायलों की मदद करने वालों पर डंपर पलटा, 7 की मौत

सूर्यवंशी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवारों की मदद के लिए कई लोग जमा हो गए। तभी मौके से गुजर रहा डंपर राहत काम में लगे लोगों और घायलों पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Reported by: IANS
Published : December 14, 2017 11:23 IST
Dumper-accident
Dumper-accident

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में घायल हुए लोगों की मदद के लिए आए लोगों पर सड़क किनारे से गुजर रहा डंपर पलट गया। हादसे में सात लोगों की डंपर के नीचे दबकर मौत हो गई और दो घायल हो गए। बोरदेही थाने के प्रभारी आर.के. सूर्यवंशी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की देर रात को बोरदेही-मुलताई मार्ग पर नागपुर से आ रही दो मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई। इसके चलते दोनों वाहनों पर सवार लोग गिर गए। यह हादसा ब्रह्मणवाड़ा के पास हुआ।

सूर्यवंशी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवारों की मदद के लिए कई लोग जमा हो गए। तभी मौके से गुजर रहा डंपर राहत काम में लगे लोगों और घायलों पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से सात लोगों की मौत हो गई और दो घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

हादसे के बाद अल सुबह तक चले राहत और बचाव कार्य में जेसीबी मशीन के जरिए डंपर को हटाया गया, तब मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका। मरने वालों में तीन नागपुर निवासी हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement