शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कोरोना वायरस से ग्रस्त युवक रिकवर होने के बाद पड़ोसियों और गली के लोगों के व्यवहार से इतना परेशान हो गया कि उसने अपना घर बेचकर वहां से कहीं और शिफ्ट होने का फैसला कर लिया है। उसने अपने घर यह नोटिस चिपका दिया है कि यह मकान बिकाऊ है। इस शख्स ने बताया कि वह कोरोना वायरस से रिकवर हो चुका है लेकिन वह पड़ोसियों और महोल्ले के लोगों के व्यवहार से काफी दुखी है।
उसने बताया-मेरे पड़ोसी लोगों से कहते हैं कि वे उस जगह से नहीं गुजरें जहां से मेरे परिवार वाले गुजरते हैं। इतना ही नहीं उनलोगों ने जरूरी सामान और दूध देनेवालों को भी मना कर दिया है। शख्स ने बताया कि उसे जीने के लिए जरूरी सामानों की जरूरत है, लेकिन पड़ोसियों के व्यवहार के चलते उसे परेशानी हो रही है इसलिए उसने वहां से दूसरी जगह शिफ्ट होने का फैसला किया है। वह अपना मकान बेचना चाहता है ताकि वहां से निकल कर कहीं और शिफ्ट हो सके। (एएनआई)
भोपाल पुलिस ने 1,000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया
कोरोना वायरस संक्रमण उन्मूलन के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के दिन से अभी तक भोपाल पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 1,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं। भोपाल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में रविवार तक लॉकडाउन उल्लंघन के 1,017 मामले पुलिस ने दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले भादवि की धारा 188 (सरकारी सेवक के कानूनी आदेश की अवहेलना) के तहत दर्ज किये गये हैं, कुछ लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत भी मामले दर्ज किए गये हैं। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के पास से शराब बरामद होने के चलते उनके खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामले दर्ज किये गये हैं। (इनपुट-भाषा)