Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्यप्रदेश: सिंधिया की चरण वंदना का सिलसिला जारी, समर्थक कैबिनेट मंत्री ने छुए ‘महाराज’ के पैर

मध्यप्रदेश: सिंधिया की चरण वंदना का सिलसिला जारी, समर्थक कैबिनेट मंत्री ने छुए ‘महाराज’ के पैर

ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय भोपाल दौरे पर हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश की सियासत का पारा बढ़ा हुआ है। लगातार सिंधिया को पीसीसी चीफ और राज्यसभा भेजे जाने की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। 

Written by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : January 19, 2020 17:58 IST
Scindia
Image Source : VIDEO GRAB मध्यप्रदेश: सिंधिया की चरण वंदना का सिलसिला जारी, समर्थक कैबिनेट मंत्री ने छुए ‘महाराज’ के पैर

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दिग्गजों की चरण वंदना का सिलसिला लगातार जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना लगातार उनके समर्थक मंत्री करते आए हैं। इसी कड़ी में कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और सिंधिया की कट्टर समर्थक माने जाने वाली इमरती देवी द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूने का मामला सामने आया है।

खास बात यह है ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय भोपाल दौरे पर हैं, जिसके चलते मध्य प्रदेश की सियासत का पारा बढ़ा हुआ है। लगातार सिंधिया को पीसीसी चीफ और राज्यसभा भेजे जाने की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी समय बाद भोपाल में हैं। 7 महीने बाद वह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर भी गए

भोपाल में वो आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधो के घर मुलाकात करने पहुंचे थे। यहां सिंधिया का स्वागत करने तमाम सिंधिया समर्थक मंत्रियों के साथ-साथ कमलनाथ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी मौजूद थीं। जैसे ही उन्होंने सिंधिया को देखा बिना सोचे समझे उन्होंने सिंधिया के पैर छू लिए, ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह पहला मौक नहीं है, जब इमरती देवी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना की हो, इससे पहले भी एक बार वो सिंधिया को अपना भगवान बता चुकी हैं। इससे पहले भी कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रदुम सिंह तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी हालांकि इसके बाद ज्योतिराज सिंधिया नाराज भी हो गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement