Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मध्य प्रदेश: लोकायुक्त छापों में दो करोड़ से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला अफसर

मध्य प्रदेश: लोकायुक्त छापों में दो करोड़ से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला अफसर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैन के घर से लगभग तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी है। उनके और उनके परिवारवालों के करीब 10 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है।

Reported by: Bhasha
Published on: April 25, 2018 14:24 IST
Madhya Pradesh: Lokayukta raid unearths disproportionate assets in Indore- India TV Hindi
मध्य प्रदेश: लोकायुक्त छापों में दो करोड़ से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति का मालिक निकला अफसर  

इंदौर: लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के स्थानीय निकाय के एक आला अधिकारी के ठिकानों पर आज छापे मारे और उसकी दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया। लोकायुक्त पुलिस की उज्जैन इकाई के अधीक्षक गीतेश गर्ग ने बताया कि उज्जैन नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रवींद्र कुमार जैन के खिलाफ शिकायत मिली है कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर उनके उज्जैन और इंदौर स्थित घरों पर छापे मारे गए।

उन्होंने बताया कि जैन वर्ष 1983 से प्रदेश सरकार की सेवा में हैं। उन्होंने वेतन और आय के अन्य वैध जरियों से अब तक लगभग एक करोड़ रुपये कमाये हैं, जबकि लोकायुक्त पुलिस के छापों में उनकी दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। गर्ग ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस के छापों से पता चला कि जैन की बेहिसाब संपत्ति में इंदौर में फ्लैट, तीन मंजिला हॉस्टल और वाणिज्यिक परिसर शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैन के घर से लगभग तीन लाख रुपये की नकदी बरामद की गयी है। उनके और उनके परिवारवालों के करीब 10 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है। गर्ग ने बताया कि विस्तृत जांच और मूल्यांकन के बाद सरकारी अधिकारी की बेहिसाब संपत्ति का आंकड़ा बढ़ सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement