भोपाल: पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल बढ़ते ही जा रहे हैं। देश के 29 राज्यों/केंद्रशासित राज्यों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 99 मामले हैं। राज्य के कई जिलों में कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर सभी जिलों की जानकारी नहीं है।
खबर लिखे जाने तक वेबसाइट पर भोपाल और इंदौर सहित कुल सात जिलों की जानकारी उपलब्ध थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, यहां भोपाल में 3, ग्वालियर में 1, इंदौर में 12, शिवपुरी में 2, उज्जैन में 4, जबलपुर में 8 और नीमच में 1 कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने आए है।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई कि देश में पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1965 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 151 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं, देशभर में आज कोरोना के कुल 358 नए मामले सामने आए हैं। लव अग्रवाल ने बताया कि मुंबई के धारावी में एक पॉजिटिव केस पाया गया है। वहां पर 300 फ्लैटों और 90 के आस-पास शॉप हैं जिसे सील कर दिया है। उस पर्टिकुलर कॉलोनी में रह रहे परिवार और भवन के सभी निवासियों का सैंपल कलेक्शन चल रहा है, प्रोटोकॉल के अनुसार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।