लुधियाना: लखोवाल गांव के रहनेवाले आठवीं क्लास के छात्र हरमनजोत ने स्कूटर जैसी दिखनेवाली साइकिल बनाकर अपने गांव और आसपास के इलाकों में सुर्खियां बटोर रहा है। लोग हरमनजोत की इस प्रतिभा की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। दरअसल हरमनजोत ने अपने पिता से नई साइकिल खरीदने के लिए कहा था। लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से उसके पिता नई साइकिल नहीं खरीद सके।
इसके बाद हरमनजोत ने ऐसी साइकिल बना डाली जिसे देखकर लोग हैरत में हैं।यह साइकिल आगे से देखने पर बिल्कुल स्कूटर जैसी दिखती है। लेकिन इसमें पैडल लगा हुआ है और आम साइकिल की तरह पैडल मारने पर ही यह रफ्तार पकड़ती है। हरमनजोत ने यह साइकिल अपने पिता की मदद से तैयार की है।