नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दक्षिण-पश्चिमी मानसून के आगमन के बाद बुधवार की शाम हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई थी। इस दौरान महज 0.3-0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
हालांकि इससे कुछ हद तक पारा भी गिरा, मगर बुधवार सुबह आद्रता अधिक रही, जिसका स्तर 80 फीसदी तक था।
बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 28.2-34.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
मौसम पूर्वानुमान बताने वाली निजी कंपनी स्काइमेट के अनुसार, बिहार, पश्चिम बंगाल और पंजाब में मध्यम से मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।