Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इस नवरात्र लव जिहाद का जवाब लव त्रिशूल से!

इस नवरात्र लव जिहाद का जवाब लव त्रिशूल से!

मुंबई: मुंबई में जहां 9 दिनों तक डांडिया की शामें गुलज़ार रहेंगी जिसमें बड़े पैमाने पर गरबा नृत्य के आयोजन किए जाते हैं जिनमें हर धर्म के युवक-युवतियां शामिल होते हैं वहीं दुसरी तरफ डांडिया

Ashish Singh
Updated : October 12, 2015 16:42 IST
इस नवरात्र लव जिहाद का...
इस नवरात्र लव जिहाद का जवाब लव त्रिशूल से!

मुंबई: मुंबई में जहां 9 दिनों तक डांडिया की शामें गुलज़ार रहेंगी जिसमें बड़े पैमाने पर गरबा नृत्य के आयोजन किए जाते हैं जिनमें हर धर्म के युवक-युवतियां शामिल होते हैं वहीं दुसरी तरफ डांडिया की इस धूम के दौरान लव जिहाद और लव त्रिशूल जैसे ऑपरेशन्स की जानकारी ने मुंबई पुलिस की निंद हराम कर रखी है।

मुंबई पुलिस ने साफ़ तौर पर एक सर्क्युलर जारी कर कहा है कि कई आतंकी गतिविधियों से निपटने के साथ साथ इस वक्त लव जिहाद और लव त्रिशूल की मूवमेंट पे भी पहरेदारी रखी जानी जरूरी है।

लव जेहाद का हिन्दू काउंटर अटैक शिवसेना द्वारा तैयार त्रिशूल जिहाद है जो दावा करता है कि वो लव जिहाद को काउंटर कर हिन्दू लड़कियो या लड़को को गुमराह होने से बचाने के लिए है, लेकिन सूत्रो की माने तो ये त्रिशूल जिहाद भी ठीक उसी तरह मोडस आपरेंडी को अंजाम देने में जूटा है जिस तरह लव जिहाद की वारदात को अंजाम देने के लिए करता है।

गौरतलब है कि मुंबई सहित गुजरात में नवरात्री के दौरान 9 दिनों का गरबा एक ऐसा माहौल है जिसमे नवयुवक-युवतिया अलग अलग गरबा और डांडिया केन्द्रो में मिलते है और गरबा और डांडिया खेलते है कई प्यार और मोहब्बत के खेल यही से शुरू भी होते है लिहाज जांच एजेंसीज को डर है कि इस तरह के मंसुबो के साथ इस बार नवरात्री के दौरान लव जिहाद या त्रिशूल जिहाद की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।

वही दूसरी तरफ पुलिस द्वारा आयोजित मीटिंग के बाद ऑर्गनाइजर भी चौकने है और साफ़ कर चुके है कि उनके पंडालो में त्यौहार के मद्देनजर हर धर्म के लोगो को पार्टिसिपेट करने की अनुमति तो है लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि पायी गयी तो उसे बक्शा नहीं जायेगा।

‘लव जिहाद’ का पता तब चला जब यह 2009 में केरल और कर्नाटक में जबरन धर्म परिवर्तन के कुछ मामले दर्ज हुए। हाल ही में झारखंड की राष्ट्रीय स्तर की शूटर तारा शहदेव ने भी अपने पति पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए। बता दें कि मुस्लिम लड़कों और हिंदू लड़कियों के रिश्तों को कुछ हिंदू संगठन लव जिहाद का नाम देते हैं।

इसी लव जिहाद और त्रिशुल जिहाद के मददेनजर सोशल मीडिया पर भी नजर रखी गई है। इन सब के अलावा पुलिस द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में नवरात्री के दौरान बडे आतंकी हमले के खतरे की आशंका भी जताई गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement