Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा 27 दिसंबर को

लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पर चर्चा 27 दिसंबर को

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 का मकसद विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा करना है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 20, 2018 21:35 IST
triple talaq- India TV Hindi
triple talaq

नई दिल्ली: लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 पर 27 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। इसे तीन तलाक विधेयक के तौर पर भी जाना जाता है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 का मकसद विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा करना है।

विधेयक गुरुवार के विधायी कार्य का हिस्सा था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के आग्रह पर टाल दिया। सुमित्रा महाजन द्वारा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन को विधेयक पर बोलने के लिए कहने के तुरंत बाद खड़गे खड़े हुए और चर्चा को 27 दिसंबर तक टालने के लिए आग्रह किया।

इस विधेयक को विधायी कार्य के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें इस पर विचार व पारित किया जाना था।

खड़गे ने विधेयक को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, "विपक्ष विधेयक पर अच्छी चर्चा चाहता है। मैं आप से विधेयक पर चर्चा को 27 दिसंबर के लिए टालने का आग्रह करता हूं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement