नई दिल्ली: लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 पर 27 दिसंबर को चर्चा की जाएगी। इसे तीन तलाक विधेयक के तौर पर भी जाना जाता है। मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2018 का मकसद विवाहित मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की रक्षा करना है।
विधेयक गुरुवार के विधायी कार्य का हिस्सा था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के आग्रह पर टाल दिया। सुमित्रा महाजन द्वारा रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)सांसद एन.के. प्रेमचंद्रन को विधेयक पर बोलने के लिए कहने के तुरंत बाद खड़गे खड़े हुए और चर्चा को 27 दिसंबर तक टालने के लिए आग्रह किया।
इस विधेयक को विधायी कार्य के लिए सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें इस पर विचार व पारित किया जाना था।
खड़गे ने विधेयक को बहुत ही महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, "विपक्ष विधेयक पर अच्छी चर्चा चाहता है। मैं आप से विधेयक पर चर्चा को 27 दिसंबर के लिए टालने का आग्रह करता हूं।"