नई दिल्ली. देश के कई राज्यों के कई जिलों में टिड्डियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। शुक्रवार को इस समस्या को लेकर इंडिया टीवी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि टिड्डी भी कुछ क्षेत्र में बड़ी समस्या का स्वरूप ग्रहण करती जा रही है। पिछले साल गुजरात और राजस्थान के कुछ जिलों में यह समस्या थी, पिछली बार भी हमारे पास जो उपलब्धता थी उसके सहारे केंद्र और राज्य सरकार की टीमों ने मिलकर टिड्डी को मारा और सफलता अर्जित की, जिसे यूएन ने सराहा।
उन्होंने आगे कहा कि इस बार पहले से संकेत था कि टिड्डी का हमला पहले से ढाई गुना ज्यादा होगा तो उसकी तैयारी कर रहे ते, हम लोग राज्यों के साथ बैठक कर रहे थे। राज्यों को संसाधन मुहैया कराए गए। एनडीआरएफ को काम पर लगाया। 200 से अधिक भारत सरकार के कर्मचारी उनको ट्रैक कर रहे हैं और मारने का काम भी कर रहे हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हम कुछ और मशीनें इस अभियान में बढ़ाना चाहते थे, ब्रिटेन से 50 मशीनों का ऑर्डर किया था लेकिन लॉकडाउन से अभी नहीं पहुंची हैं, लेकिन जून जुलाई में आएंगी। ड्रोन हेलीकॉप्टर के द्वारा भी इसे कंट्रोल करने की योजना बना रहे हैं और सभी राज्य केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।