Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. टिड्डियों को लेकर कैसी है केंद्र सरकार की तैयारी? कृषि मंत्री ने दी जानकारी

टिड्डियों को लेकर कैसी है केंद्र सरकार की तैयारी? कृषि मंत्री ने दी जानकारी

नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हम कुछ और मशीनें इस अभियान में बढ़ाना चाहते थे, ब्रिटेन से 50 मशीनों का ऑर्डर किया था लेकिन लॉकडाउन से अभी नहीं पहुंची हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 29, 2020 13:30 IST
Narendra Singh Tomar
Image Source : INDIA TV टिड्डियों को लेकर कैसी है केंद्र सरकार की तैयारी? कृषि मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली. देश के कई राज्यों के कई जिलों में टिड्डियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। शुक्रवार को इस समस्या को लेकर इंडिया टीवी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत की। उन्होंने कहा कि टिड्डी भी कुछ क्षेत्र में बड़ी समस्या का स्वरूप ग्रहण करती जा रही है। पिछले साल गुजरात और राजस्थान के कुछ जिलों में यह समस्या थी, पिछली बार भी हमारे पास जो उपलब्धता थी उसके सहारे केंद्र और राज्य सरकार की टीमों ने मिलकर टिड्डी को मारा और सफलता अर्जित की, जिसे यूएन ने सराहा।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार पहले से संकेत था कि टिड्डी का हमला पहले से ढाई गुना ज्यादा होगा तो उसकी तैयारी कर रहे ते, हम लोग राज्यों के साथ बैठक कर रहे थे। राज्यों को संसाधन मुहैया कराए गए। एनडीआरएफ को काम पर लगाया। 200 से अधिक भारत सरकार के कर्मचारी उनको ट्रैक कर रहे हैं और मारने का काम भी कर रहे हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हम कुछ और मशीनें इस अभियान में बढ़ाना चाहते थे, ब्रिटेन से 50 मशीनों का ऑर्डर किया था लेकिन लॉकडाउन से अभी नहीं पहुंची हैं, लेकिन जून जुलाई में आएंगी। ड्रोन हेलीकॉप्टर के द्वारा भी इसे कंट्रोल करने की योजना बना रहे हैं और सभी राज्य केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement