Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भूपेश बघेल बोले- 20 लाख करोड़ के पैकेज में मजदूरों को कुछ नहीं मिला

भूपेश बघेल बोले- 20 लाख करोड़ के पैकेज में मजदूरों को कुछ नहीं मिला

India TV के खास कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में बाहर से लोग आ रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए सूबे में धारा 144 अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 18, 2020 12:23 IST
Bhupesh Bhagel
Image Source : INDIA TV भूपेश बघेल बोले- 20 लाख करोड़ के पैकेज में मजदूरों को कुछ नहीं मिला

नई दिल्ली. India TV के खास कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में बाहर से लोग आ रहे हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए सूबे में धारा 144 अगले तीन महीने के लिए बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ 7 राज्यों से घिरा हुआ है, रोज बढ़ी संख्या में लोग हमारे राज्य से क्रॉस कर रहे हैं, उसे देखकर हमने यह निर्णय लिया है।

भूपेश बघेल ने बताया कि हम दूसरे राज्यों के साथ बस सेवा अभी शुरू नहीं करेगें। अलग-अलग जिलों की परिस्थिति के अनुसार सरकारी दफ्तर खोलेने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे जो भी मजदूर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उन्हें quarantine सेंटर में रखा गया है, वहां पूरी सावधानी बरती जा रही है और सुविधाएं दी जा रही है। हम दूसरे राज्यों को जा रहे मजदूरों की भी मदद कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं है। कब तक यह लोगों को मिलेगा, इसके बारे में निर्मला जी ने कुछ नहीं कहा है। श्रमिकों के हाथ में पैसा आ जाता, तो श्रमिक सड़कों पर नहीं आते। मजदूर मजबूरी में सड़कों पर निकले हैं, इसलिए राहुल गांधी ने यह बात कही है।

उन्होंने बताया कि हमने यहां के 56 लाख परिवारों को 70 किलो चावल दो महीने का मुफ्त दिया है। 23 लाख मजदूर यहां रोज काम कर रहे हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है। अभी 5700 करोड़ से अधिक की राशि हम नकद वितरण करने जा रहे हैं। राज्य सरकार की सीमाओं के तहत हमने राशि दी है। इसलिए यहां अन्य राज्यों की तरह भगदड़ नहीं मची है।

Video में देखिए और क्या बोले भूपेश बघेल

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement