नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मार्च से देश में लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक लागू करने की घोषणा की है। पहले देश में लॉकडाउन 21 दिन के लागू था लेकिन अब 19 दिन और बढ़ गए हैं और यह पूरे 40 दिन का लॉकडाउन हो गया है। जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़ बाकी किसी को भी लॉकडाउन की इस अवधि में घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
फिलहाल देश में लॉकडाउन की वजह से जो पाबंदियां लगी हुई है, उनमें 10 मुख्य पाबंदियां इस तरह से हैं।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में यह भी कहा है कि 20 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन पालन किए जाने को परखा जाएगा और हर कस्बे, थाने, जिले तथा राज्य को देखा जाएगा कि वहां पर लॉकडाउन का कितना पालन हुआ है और कोरोना वायरस का संक्रमण किस हद तक रुका है। ऐसा करने के बाद अगर संतोषजनक स्थिति मिलती है तो लॉकडाउन की कुश शर्तों में उस कस्बे, थाने, जिले या राज्य को राहत मिल सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा है कि दुनियाभर के अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति अभी तक बेहतर है और ऐसा इसलिए हो सका है कि भारत ने समय रहते कदम उठा लिए थे।