Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Lockdown: राहुल गांधी की सरकार से अपील- विदेशी कंपनियों को भारतीय कॉरपोरेट पर नियंत्रण की अनुमति न दें

Lockdown: राहुल गांधी की सरकार से अपील- विदेशी कंपनियों को भारतीय कॉरपोरेट पर नियंत्रण की अनुमति न दें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आर्थिक मंदी ने भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर किया है, इससे अधिग्रहण के लिए वे आकर्षक लक्ष्य हो गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 12, 2020 20:09 IST
Rahul Gandhi
Image Source : PTI (FILE) Rahul Gandhi

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों का बड़ा नुकसान हो रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "आर्थिक मंदी ने भारतीय कॉरपोरेट को कमजोर किया है, इससे अधिग्रहण के लिए वे आकर्षक लक्ष्य हो गए हैं। संकट की इस घड़ी में सरकार को विदेशी कंपनियों को भारतीय कॉरपोरेट पर नियंत्रण की अनुमति नहीं देनी चाहिए।"

बता दें कि 25 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लटकडाउन का ऐलान किया था। लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म हो रही है, लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कई राज्य पीएम नरेंद्र मोदी से इस लॉकडाउन को बढ़ाने का निवेदन किया है। उम्मीद जतायी जा रही है कि सरकार 30 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन बढ़ा सकती है। लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement